अपडेटेड 22 June 2025 at 13:11 IST
लंबे समय तक टॉयलेट सीट पर बैठना खतरनाक, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
यदि ज्यादा देर टॉयलेट सीट में बैठे रहते तो व्यक्ति को कई गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जानते हैं उनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Symptoms of sitting on toilet too long: कुछ लोगों की आदत होती है कि वे घंटो घंटो टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं और मोबाइल चलाते हैं। बता दें कि ज्यादा वक्त टॉयलेट पर बैठे रहने से व्यक्ति को बवासीर की समस्या हो सकती है। जी हां, ऐसे में इसके पीछे के कारण के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ज्यादा देर टॉयलेट में बैठने से क्या सच में बवासीर की समस्या होती है। पढ़ते हैं आगे...
ज्यादा देर टॉयलेट में बैठने से कौन-सी बीमारी हो सकती है?
- जब किसी व्यक्ति को बवासीर की समस्या होती है तो बता दें कि इस दौरान दर्द, जलन, खून आना, बैठने में तकलीफ होना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। बता दें कि यह समस्या तब होती है जब गुदा के अंदर या बाहर सूजन या मस्से बनने लगते हैं।
- अब सवाल यह है इसकी शुरुआत कैसे होती है। जब व्यक्ति लंबे समय तक टॉयलेट सीट पर बैठता है तो इससे गुदे पर दबाव बनने लगता है, जिससे ब्लड वेसेल्स में सूजन आ जाती है और यह समस्या पैदा हो जाती है।
- बता दें कि आजकल लोग मोबाइल की तरफ इतना आकर्षित हैं कि वो वॉशरूम में भी मोबाइल को लेकर जाते हैं। ऐसे में घंटों-घंटों मोबाइल चलाने के कारण उन्हें पता ही नहीं चलता कि उन्होंने कितना समय वॉशरूम में बता दिया। इसके कारण भी व्यक्ति को बवासीर की समस्या हो जाती है।
- हाल ही में हुई रिसर्च से पता चलता है कि जो लोग ज्यादा समय टॉयलेट में बैठते हैं, उनमें बवासीर के मामले की वृद्धि ज्यादा देखी गई है।
- जब व्यक्ति ज्यादा लंबे समय तक वॉशरूम में बैठता है तो इस कारण गुदा क्षेत्र में खींचाव पड़ता है और दबाव बना रहता है। ऐसे में इसमें कमजोरी आ जाती है, सूजन आ जाती है और बवासीर बन जाती है।
- इस समस्या से छुटकारा पाना है तो आप ज्यादा समय तक टॉयलेट में ना बैठें। इसके अलावा अपनी डाइट में फाइबर युक्त चीजों को जोड़ें। ऐसे में आप इस समस्या से बच सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 13:11 IST