Advertisement
What diseases cause premature grey hair

अपडेटेड 22 June 2025 at 12:39 IST

आपको भी अपनी दाढ़ी में दिख रहे हैं सफेद बाल? जानें कम उम्र में ऐसा क्यों

What diseases cause premature grey hair? बता दें कि कम उम्र में ज्यादातर लोग आज सफेद दाढ़ी का सामना कर रहे हैं। इसके पीछे कुछ कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जानते हैं इन कारणों के बारे में...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

बता दें कि जब परिवार में किसी व्यक्ति की दाढ़ी जल्दी सफेद हो जाती हैं यानि कम उम्र में सफेद बाल आ जाते हैं तो ऐसा आपको साथ भी हो सकता है ये अनुवांशिक रूप से होता है। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/6:

जब शरीर में विटामिन B12 की कमी हो जाती है तो दाढ़ी के बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। इसकी कमी से बालों के रंग को बनाने के सेल्स भी प्रभावित होते हैं।

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

3/6:

बता दें कि जब व्यक्ति के दाढ़ी के बाल सफेद होते हैं तो इसके पीछे कारण है थायराइड की बीमारी। ऐसे में व्यक्ति को तुरंत अपना थायराइड चेक करवाना चाहिए।

/ Image: Pixabay

Expand icon Description of the pic

4/6:

जब व्यक्ति लगातार स्ट्रेस में रहता है तो इस कारण व्यक्ति को बालों की कमजोरी का सामना करना पड़ता है और उसे सफेद बालों की समस्या हो जाती है।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

5/6:

जब व्यक्ति को स्मोकिंग की आदत होती है तो ऐसे में न केवल दाढ़ी के बाल सफेद हो जाते हैं बल्कि सिगरेट के जहरीले तत्व बालों को खराब भी कर सकते हैं।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

6/6:

यदि आपको ये समस्या किसी पोषण तत्व की कमी के कारण हो या थायराइड के कारण हो तो उसे समय रहते ठीक करवा सकते हैं। लेकिन यदि ये अनुवांशिक है तो ठीक नहीं हो सकती। 

/ Image: Pexels

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 12:39 IST