अपडेटेड 1 May 2025 at 14:55 IST

Black Coffee: गर्मियों में ब्लैक कॉफी पीने के हैं कई अमेजिंग फायदे, यहां जानें

Benefits Of Black Coffee: अगर आप गर्मियों में ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे होंगे।

Follow : Google News Icon  
coffee
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे | Image: Shutterstock

Benefits Of Black Coffee In Hindi: कई लोगों के सुबह की शुरुआत जहां चाय से होती है वहीं कुछ लोग कॉफी की एक सिप के साथ दिन की शुरुआत करते हैं। कॉफी का एक सिप लेते ही बंद आंखे भन्न से खुल जाती हैं और शरीर एकदम से एक्टिव मोड में आ जाता है।

दरअसल, ब्लैक कॉफी में मुख्य रूप से एंटीऑक्सीडेंट्स, कैफीन, और थोड़ी मात्रा में विटामिन B2 (राइबोफ्लेविन), मैग्नीशियम, और पोटेशियम होते हैं। यह कैलोरी रहित होती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में सहायक होती है। इसी तरह गर्मियों में ब्लैक कॉफी के रोजाना सेवन से शरीर और सेहत में कई तरह के लाभ होते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

गर्मियों में ब्लैक कॉफी पीने के फायदे (Benefits Of Black Coffee In Hindi)

मिलेगी एनर्जी

ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा होती है जो शरीर को लम्बे समय तक एनर्जी से भरा हुआ रखती है और थकाम महसूस नहीं होती है।

Advertisement

घटेगा वजन

ब्लैक कॉफी चयापचय को बढ़ाती है और यह एकस्ट्रा फैट को जलाने में मदद करती है। इसलिए इसका सेवन जरूर करें।

Advertisement

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट (जैसे क्लोरोजेनिक एसिड) होते हैं जो शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं।

मूड में सुधार

ब्लैक कॉफी एकाग्रता को तेज करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसलिए इसका सेवन जरूर करें।

फिजिकल परफॉर्मेंस होगी बेहतर

ब्लैक कॉफी एड्रेनालाईन के स्तर को बढ़ाती है, जो गर्मियों में वर्कआउट या खेल के दौरान सहनशक्ति में सुधार कर फिजिकल परफॉर्मेंस को बेहतर करने का काम करता है।

पाचन को बढ़ावा

ब्लैक कॉफी पेट के एसिड के उत्पादन को उत्तेजित करती है, पाचन में सहायता करती है और सूजन या भारीपन से राहत दिलाने में मदद करती है।

डिटॉक्सीफिकेशन

ब्लैक कॉफी शरीर में पैदा होने वाले विषाक्त पदार्थों को यूरीन के द्वारा बाहर निकालने में मदद करती है। जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है।

भूख शांत करना

ब्लैक कॉफी अस्थायी रूप से भूख की लालसा को कम करती है, जिससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है।

कुछ बीमारियों का जोखिम होगा कम

नियमित रूप से ब्लैक कॉफ़ी का सेवन टाइप 2 मधुमेह, पार्किंसंस और कुछ यकृत रोगों के जोखिम को कम करता है।

कम कैलोरी वाला हाइड्रेटिंग ड्रिंक

आइस्ड ब्लैक कॉफ़ी मीठे सोडा या एनर्जी ड्रिंक का एक ताज़ा और अच्छा विकल्प है, जिसमें 0 शुगर और न्यूनतम कैलोरी होती है।

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: मई महीने में इस तारीख को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए डेट और शुभ मुहूर्त
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 14:55 IST