अपडेटेड 11 January 2026 at 22:21 IST
Benefits Of Chia Seeds: एक चम्मच चिया सीड्स से पाएं फिट बॉडी, जानिए इस रामबाण के सेवन के फायदे
Benefits Of Chia Seeds: एक चम्मच चिया सीड्स खाने से बॉडी को काफी फायदे मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं इस रामबाण को खाने के फायदों के बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits Of Chia Seeds: आज की तेज रफ्तार लाइफ में लोग ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं, जो कम समय में ज्यादा पोषण दे सकें। ऐसे में चिया सीड्स को सुपरफूड्स की लिस्ट में आता है। छोटे-छोटे दिखने वाले ये बीज हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चिया सीड्स रोजाना सीमित मात्रा में लेने से शरीर कई बीमारियों से बचा रह सकता है। आइए आपको बताते हैं इसके फायदों के बारे में...
वजन घटाने में मददगार
चिया सीड्स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है और वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है।
डाइजेशन को रखे दुरुस्त
चिया सीड्स आंतों की सफाई में हेल्पफुल माना जाता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं। रोजाना इसे खाने से डाइजेशन काफी बेहतर रहता है और पेट से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं।
हड्डियों को बनाए मजबूत
इन बीजों में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में हेल्प करते हैं। बढ़ती उम्र में हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए चिया सीड्स का सेवन फायदेमंद माना जाता है।
Advertisement
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है और हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल
डायबिटीज के मरीजों के लिए चिया सीड्स काफी फायदेमंद माने जाते हैं। ये ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं और अचानक शुगर बढ़ने से रोकते हैं।
Advertisement
एनर्जी और ताकत का स्रोत
चिया सीड्स शरीर को इस्टेंट एनर्जी देते हैं और थकान को कम करते हैं। यही वजह है कि कई लोग वर्कआउट से पहले इसका सेवन करना पसंद करते हैं।
स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद
चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये बालों को मजबूती देने और उनकी शाइन बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 22:21 IST