अपडेटेड 2 July 2024 at 19:40 IST
बरसात के मौसम में बीमारियों से है बचना? डाइट में शामिल करें बस ये एक फल, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों से अगर आप बचना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में बस एक फल शामिल करना होगा। फिर इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Aloo Bukhara Benefits: मानसून का सीजन में अपने साथ ठंडक ही नहीं बल्कि कई तरह की मौसमी और वायरल बीमारियां भी लेकर आता है। हालांकि अगर इस दौरान अपने खान-पान का ध्यान रखा जाए तो इन बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स बारिश के दिनों में डाइट में पौष्टिक खाना और फल शामिल करने की सलाह देते हैं। इन्हीं में से एक आलू बुखारा भी एक है। जिसे बरसात के सीजन में डाइट में शामिल करने के कई फायदे होते हैं।
दरअसल, आलू बुखारा में विटामिन B,C,A,K, प्रोटीन, फैट और विटामिन E जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कई रोगों से भी लड़ने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में इसे डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं इसे खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
बरसात में आलू बुखारा खाने के फायदे
पेट के लिए
बारिश के दिनों में आलू बुखारा खाने से पेट से जुड़ी परेशानियां कम होती है। दरअसल इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करने का काम करता है। साथ ही इसे खाने से अपच, गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है।
हड्डियों के लिए
आलू बुखारे में फाइटरन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। ऐसे में इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
Advertisement
हार्ट के लिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आलू बुखारा ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है।
स्किन के लिए भी होता है फायदेमंद
आलू बुखारा त्वचा से जुड़ी परेशानियों को कम करने में काफी मददगार होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
Advertisement
मोटापा कंट्रोल करने के लिए
जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए भी आलू बुखारा काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो भूख को कंट्रोल करके वजन कम करने में मदद करती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 19:40 IST