अपडेटेड 2 July 2024 at 17:32 IST
Monsoon Health Tips: बरसात में बढ़ जाता है स्किन इंफेक्शन का खतरा, इन तरीकों से करें प्रोटेक्ट
बरसात के दिनों में इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को इसकी चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Monsoon Health Tips: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन यह अपने साथ-साथ कई सारी बीमारियों और स्किन इंफेक्शन का खतरा भी लेकर आता है। मानसून सीजन में बारिश और उमस के कारण त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याएं शुरू हो जाती है। जिससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
बरसात के मौसम (Rainy Season) में स्किन इंफकेशन (Skin Infection) के साथ फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। वहीं जब किसी को स्किन इंफेक्शन होता है, तो उसकी त्वचा में खुजली, रैशेज, लालपन और चकत्तों जैसी कई समस्या हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप इन सभी का शिकार नहीं होना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इससे आप बारिश के दिनों में होने वाले स्किन इंफेक्शन से बच सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
बारिश में स्किन इंफेक्शन से कैसे बचें?
बारिश में भीगने से बचें (Rain)
बहुत सारे लोग बारिश में भीगना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करके आप स्किन इंफेक्शन (Infection) को दावत देते हैं। अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो भूलकर भी बारिश के पानी में भीगें नहीं। अगर आप गलती से भीग भी जाते हैं, तो सादे पानी से जरूर नहाएं और फिर खुद को अच्छे से पोछकर सुखा लें।
सामान शेयर करने से बचें (Avoid Sharing)
बारिश के मौसम में अगर आप इंफेक्शन से बचना चाहते हैं, तो अपने सामानों जैसे चादर, टॉवेल, सोप को दूसरों के साथ शेयर करने से बचें। क्योंकि जब आप इस मौसम में इस दूसरे की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे इंफेक्शन एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।
Advertisement
सूखे कपड़े पहनें (Wear Dry Clothes)
बारिश के दिनों में कपड़े जल्दी सूखते नहीं है, थोड़ी बहुत नमी इसमें रह ही जाती है, जिसके कारण काई बार लोग स्किन इंफेक्शन जैसे की खुजली और रैशेज के साथ-साथ दाद-खाज का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हमेशा सूखे कपड़े ही पहनें। चाहें तो आप कपड़ों को प्रेस करके भई पहन सकते हैं।
घर में रखें सफाई (House Clean)
बारिश के मौसम में अपने आस-पास और घर में ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें। गंदगी होने से स्किन प्रॉब्लम्स के साथ-साथ मच्छर भी पैदा हो जाते हैं, जो कई गंभीर बीमारियां फैलाते हैं।
Advertisement
इम्यूनिटी का रखें ध्यान (Immunity)
बारिश के दिनों में कई सारी बीमारियों लोगों को अपनी चपेट में लेने लगती हैं। जिसमें स्किन इंफेक्शन, डेंगू, मलेरिया, टाइफायइड जैसी कई बीमारियां शामिल है। इससे बचने के लिए आपको अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करना होगा। जिससे आपका शरीर इन सभी बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो।
जूतों से बनाएं दूरी
बारिश में जूते की बजाय स्लीपर या सैंडल पहनें। इससे पैरों में अधिक नमी नहीं रहती है। ऐसे में यह बारिश में पैरों में होने वाली दिक्कतों से बचाने का काम करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 16:53 IST