अपडेटेड 18 February 2025 at 23:34 IST
Confession Day 2025: तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए.. कन्फेशन डे 10 पर शायरी
Happy Confession Day 2025: आप कन्फेशन डे पर कुछ शायरी अपनों को भेजकर मन की बात सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Confession Day 2025 | Image:
Pexels
Happy Confession Day 2025: बता दें कि हर साल 19 फरवरी को कंफेक्शन डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने प्यार से कुछ भी कन्फेस कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी कुछ शेयर करना चाहते हैं तो यहा दी गई शायरी भेजकर कर सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कन्फेशन डे पर कौन-सी शायरी अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
कन्फेशन डे पर शायरी (Happy Confession Day Shayari)
- जाने क्यों सुकून मिलता है,
मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
अब मुझे माफ कर दो,
अल्हड़ और नादान समझकर
Confession Day 2025 - तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए
Confession Day 2025 - मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
माफ कर दे जाना दिल ना तोड़ेंगे दोबारा तेरा
Confession Day 2025 - छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो
Confession Day 2025 - खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो.
Confession Day 2025 - तुम रूठा न करो हमसे,
हमारी दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो दोस्तों के नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है
Confession Day 2025 - माना हो गई गलती,
पर अब माफ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार
Confession Day 2025 - हर वक्त तुमको याद करता हूं,
हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूं
Confession Day 2025 - हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो,
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो
Confession Day 2025 - कोई रूठा है हमसे की हम कुछ कहते नहीं
कैसे मनाएं जब वो हमे मिलते नहीं
Confession Day 2025
ये भी पढ़ें - कौन-सी गलतियां बालों को कर सकती हैं खराब? हो जाएं सतर्क
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 23:34 IST