अपडेटेड 26 September 2024 at 17:36 IST

पार्टनर की इन आदतों के कारण बर्बाद होती है शादीशुदा जिंदगी, हाथों से रेत की तरह फिसल जाता है रिश्ता

Married life: कई बार पति-पत्नी के बीच परेशानियां आने लगती है। इसके पीछे आपके पार्टनर की कुछ आदतें हो सकती हैं, जो आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर देती है।

Married life spoil
पार्टनर की किन आदतों से खराब होता है रिश्ता? | Image: freepik

Married life spoil Reason: पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा बंधन है, जिसे मजबूत बनाने के लिए दोनों का पूरा योगदान जरूरी होता है, लेकिन इस रिश्ते में कई तरह की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में हर कपल अपने रिश्ते को मजबूत और हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन कई बार आपकी कुछ आदते हैं आपके रिश्ते पर भारी पड़ जाती है और नौबत रिश्ता टूटने तक पहुंच जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादीशुदा जिंदगी को बर्बादी के मोड़ पर लाकर खड़ा कर देते हैं।

यह बात तो हम सब जानते हैं कि शादी का बंधन बहुत ही नाजुक होता है। इसे बड़े ही प्यार से बांधे रखना होता है। वहीं इस रिश्ते में कई बार कई तरह की चुनौतियां भी आती हैं, जिनका सामना करना भी जरूरी होता है, लेकिन कई बार कपल्स में कुछ ऐसी आदतें देखने को मिलती हैं, जिसकी वजह से उनका शादीशुदा जीवन खत्म होने की कगार पर होता है। ऐसे में हर पति-पत्नी को इसके बारे में जानना बेहद जरूरी होता है कि आपकी किन आदतों के कारण आपका रिश्ता हो सकता है। तो चलिए उनके बारे में जानते हैं।

पार्टनर की ये आदतें रिश्ते को करती हैं खत्म

क्वालिटी टाइम की कमी
आज के समय में लोग बस पैसा कमाने और लग्जरी लाइफ जीने के पीछे भाग रहे हैं। ऐसे में न तो उनके पास खुद के लिए और न ही पार्टनर के लिए समय होता है। ऐसे में एक दूसरे के साथ समय न बिताना आपके रिश्ते में दूरी पैदा करता है और आपका रिश्ता कब टूटने की कगार पर पहुंच जाता है आपको पता भी नहीं चलता है। ऐसे में पति-पत्नी के रिश्ते में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को समय दें, उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।

पीठ पीछे बुराई करना
पति-पत्नी के रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े होना आम बात है, लेकिन अपने बीच की बातें या लड़ाई को किसी तीसरे व्यक्ति तक पहुंचाना आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं होता है। इससे आपके बीच की दूरियां बढ़ जाती है। वहीं जब आप अपने पार्टनर की बुराई उसके पीठ के पीछे करते हैं, तो यह न सिर्फ आपके रिश्ते को खत्म करने का काम करता है, बल्कि एक-दूसरे के मन में नकारात्मक भावनाएं भी पैदा करता है। ऐसे में कभी भी अपने पार्टनर की पीठ पीछे बुराई न करें।

Advertisement

एक्स से तुलना करना
हर किसी का अपना पास्ट होता है। ऐसे में कई लोग गुस्से में या मजाक में अपने पार्टनर से अपने एक्स की तुलना करने लगते हैं, जो आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं, तो आप अपने अतीत को भूल जाएं।

पुरानी बातों को उछालना
कई बार पति-पत्नी लड़ाई-झगड़े में पुरानी बातों को उछालने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए सही नहीं होता है। ऐसा करने से आप न सिर्फ अपने रिश्ते को जख्मी कर रहे होते हैं, बल्कि अपने दिल को भी दुखाते हैं। ऐसे में पुरानी बातों को दुबारा न दोहराएं और उन बातों को भूलजाना ही बेहतर होता है।

Advertisement

खुलकर बात न करना
कई बार कुछ कपल्स में देखने को मिलता है कि शादी के कुछ सालों बाद भी वह एक दूसरे से खुलकर बात नहीं करते हैं। ऐसे में कपल्स के बीच समस्या दूर नहीं होती है बल्कि और भी बढ़ती जाती है। अगर आप चाहते हैं, कि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे हैं, तो आपको अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करनी चाहिए और एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए।

यह भी पढ़ें… पत्नी को क्यों नहीं लेना चाहिए पति का नाम, क्या होता है नुकसान? जानिए धार्मिक मान्यताएं

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 17:36 IST