अपडेटेड 9 May 2024 at 20:56 IST

Summer Vacation destinations: दार्जिलिंग-शिमला ही नहीं रानीखेत भी आपके लिए है मनमोहक हिल स्टेशन,List

मई जैसे सड़ी गर्मी वाले महीने में राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऑप्शन जो देश में समर्स के लिए बेस्ट लोकेशन है।

summer vacation
समर वेकेशन | Image: Shutterstock

Summer Vacations: स्कूली बच्चे हर रोज अपना समर वेकेशन हॉलिडे यानी गर्मियों की छुट्टियों के लिए हर दिन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक ओर देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है तो दूसरी ओर बच्चों ने समर वेकेशन के लिए अभी से जिद पकड़ ली है, ऐसे में बहुत से लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, अगर आप भी कुछ दिन अपनी फैमिली, बच्चों या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में मौजूद कुछ खास जगहों के बारे में जहां आप अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं। 

समर वेकेशन (Summer Vacation 2024) में अक्सर शहरों में रहने वाले पेरेंट्स अपने बच्चों को आउट ऑफ स्टेशन ले जाना पसंद करते हैं। वहीं मई जैसे सड़ी गर्मी वाले महीने में राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऑप्शन जो देश में समर्स के लिए बेस्ट लोकेशन है।

गर्मियों में घूमने के लिए ये हैं कुछ खास जगह 

गर्मियों में घूमने के लिए वैसे तो कई जगह हैं, लेकिन अगर आपने ठंडी जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है तो आप इन जगहों में से किसी एक जगह पर जा सकते हैं, जैसे रानीखेत, मनाली, शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जिलिंग, गंगटोक,  गुलमर्ग, मसूरी इन जगहों पर जाकर आपको एक नयापन मिलेगा और पहाड़ों की खूबसूरती देखकर आप अपनी सब टेंशन भूल जाएंगे और अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता पाएंगे।

Ranikhet, Uttarakhand : रानीखेत उन लोगों के लिए बेहद खास है जो शहर की भागदौड़ से बचना चाहते हैं। यह आकर्षक छोटा शहर उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित है जो खूबसूरत पहाड़ों और घाटियों से घिरा हुआ है। रानीखेत में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं, जैसे गोलूचो झील और चौबटिया गार्डन। रानीखेत में ऐसी जगहें हैं जो इतनी खूबसूरत और मनमोहक हैं कि एक बार उन्हें देखने के बाद आप उन्हें फिर से देखने को मजबूर हो जाते हैं।

Advertisement
PC : Shutterstock

Manali, Himachal Pradesh : मनाली से लगभग 14 किमी दूर स्थित सोलंग घाटी को स्नो पॉइंट के रूप में जाना जाता है, जो ब्यास कुंड और सोलंग गांव के बीच स्थित है। बर्फ से ढकी चोटियों के मनमोहक दृश्य के साथ सोलांग घाटी गर्मियों में मनाली में आपके अंदर रोमांच की भावना लाने के लिए सही जगह है।

PC : Shutterstock

Gulmarg, Jammu and Kashmir: अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं तो गुलमर्ग गोंडोला आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। इस जगह पर जाकर आप कई सारी राइड का मजा ले सकती हैं। यहां आप सिर्फ राइड ही नहीं बल्कि गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर सकती हैं। यहां जाकर आपको पता चल जाएगा की कश्मीर कितना खूबसूरत है।

Advertisement
PC : Shutterstock

Shimla, Himachal Pradesh: पहाड़ों की रानी कही जाने वाली शिमला हिमाचल की राजधानी है, यहां गर्मियों में घूमने और प्रकृति की गोद में हवादार, आरामदायक छुट्टियों का आनंद लेने के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है। आप यहां मशोबरा, नालदेहरा, अनाडेल , चैडविक फॉल्स भी जा सकते हैं।  

PC : Shutterstock

यह भी पढ़ें : 'रॉबर्ट वाड्रा दामाद हैं, उनके नाम लिख दी जाएगी कांग्रेस, एक दिन...',

Darjeeling, West Bengal : गर्मियों की छुट्टियों बिताने आप दार्जिलिंग भी जा सकते हैं, यहां आप यादगार वक्त बिता पाएंगे, दार्जिलिंग की कुछ बेहतरीन जगहों की बात की जाए तो आप कुर्सेओंग, लेप्चा जगत या फिर मिरिक जोर पोखरी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : शिवसेना को सोनिया सेना बनाया संजय राउत के आराध्य औरंगजेब...', BJP

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 20:56 IST