अपडेटेड 4 April 2025 at 21:47 IST

Durga Ashtami Wishes & Quotes: मन मंदिर में बसी है मां की मूरत...दुर्गा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

Durga Ashtami Wishes & Quotes: यदि आप दुर्गाष्टमी पर अपनों को कुछ प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

goddess durga
Durga Ashtami Wishes & Quotes: मन मंदिर में बसी है मां की मूरत...दुर्गा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं | Image: Meta AI

Durga Ashtami Wishes & Quotes: इस साल दुर्गाष्टमी 5 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में यदि आप अपनों से दूर हैं या माता रानी के भक्तों को अलग तरीकों से विष करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दुर्गाष्टमी पर आप अपने प्रियजनों को कौन से शुभकामना भरे संदेश भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

दुर्गाष्टमी पर संदेश 

  1. मन मंदिर में बसी है मां की मूरत
    मेरी मां से प्यारी कहां हैं जग में कोई सूरत
    मंगल आशीष लेकर आई हैं मां आपके द्वार
    सुख-समृध्दि से भर जाए आपका परिवार
    दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं
  2. दुखों में उम्मीद देता है दुर्गा मां का नाम
    उलझनों में राहत देता है मां का नाम
    सबसे बड़ा और सबसे ऊपर है मां का नाम
    भक्तों की निराशा को आशा में बदलता है मां का नाम
    Happy Durga Ashtami 2025 !
  3. जगत जननी मां दुर्गा का लीजिए नाम
    पूरे होंगे आपके सारे काम।
    मां के आशीष से मिलें आपको खुशियां अपार
    आपका हर सपना हो साकार
    आपको और आपके परिवार को दुर्गा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
  4. मां की आंखों से बरसता है प्यार
    मां की महिमा है अपार
    मेरी मां शक्ति का स्वरूप है
    कितना अद्भुत और दिव्य मेरी मां का रूप है
    आप सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
  5. आपकी हर तमन्ना हो पूरी
    मां की कृपा से आपकी कोई भी ख्वाहिश न रहे अधूरी
    देवी मां का ऐसा आशीर्वाद हो
    आपको जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
    दुर्गा अष्टमी की बधाई
  6. मां दुर्गा है कष्टों को हरने वाली
    भक्तों का मंगल करने वाली
    मां की ऐसी है लीला
    हर लेती हैं भक्तों की सारी पीड़ा
    मां जगदम्बा करें आपके परिवार का कल्याण
    दु्र्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
  7. भक्ति भाव में डूबा है जग सारा
    मां के दरबार का अद्भुत है नजारा
    मां के मंदिर में जो झुकाता है अपना शीश
    मां देती है उसे अपना आशीष
    दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं!
  8. मां के मस्तक का तेज है निराला
    मां करती हैं चारो ओर उजाला
    मां ने जिसके सर पर रख दिया अपना हाथ
    बन जाती है उसकी सारी बिगड़ी बात
    दुर्गा अष्टमी आपके लिए शुभ हो
  9. मां की कृपा से चलता सारा संसार है
    मां को अपने भक्तों से बहुत प्यार है
    ममता और आशीष से भरा है मां का मन
    दूर करती हैं भक्तों के जीवन के सारे विघ्न
    Happy Durga Ashtami 2025
  10. घर-आंगन में आए खुशहाली
    हर दिन रंगों से भरा हो और हर रात दीवाली
    मां भर दें आपकी झोली खाली
    मेरी मां हैं मुरादों वाली
    Happy Durga Ashtami 2024 !

ये भी पढ़ें - खाने में बार-बार बाल मिलने का क्या मतलब होता है? जानें

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 20:51 IST