अपडेटेड 17 February 2025 at 09:18 IST
Earthquake: भूकंप आने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है दुर्घटना
Bhookamp ke dauran na karein ye galti: भूकंप के दौरान आपको भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

भूकंप आने पर न करें ये गलतियां | Image:
Self
Avoid these mistake during Earthquake: सोमवार सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप लोगों ने करीब 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किया। इस दौरान लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर खुले एरिया में निकलकर खड़े हो गए। हालांकि भूकंप एक प्रकृतिक घटना है जिसे रोकना हमारे हाथ में नहीं है।
ऐसे में आपको भूकंप के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, भूकंप आने पर अपनी सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। कई लोग इस दौरान घबराहट में कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनसे उन्हें और ज्यादा खतरा हो सकता है। इसलिए भूंकप के दौरान आपको यहां बताई जा रहीं गलतियां बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए।
भूकंप आने पर न करें ये गलतियां (Do not do these mistakes during an earthquake)
- सड़क पर दौड़ने से बचें क्योंकि सड़कों पर मलबा गिर सकता है और यातायात में रुकावट आ सकती है।
- गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि सड़क पर दरारें, मलबा और अन्य खतरनाक हालात बन सकते हैं। गाड़ी रोक कर सुरक्षित स्थान पर रुकें।
- भूकंप के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें, क्योंकि वहां अधिक खतरा हो सकता है और मलबा गिरने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
- भूकंप के दौरान खुले मैदान की ओर दौड़ना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वहां गिरते हुए मलबे से चोट लग सकती है। सबसे सुरक्षित जगह वही है जहां आप हैं, बशर्ते वह सुरक्षित हो।
- लिफ्ट का इस्तेमाल भूकंप के दौरान न करें। लिफ्ट फंसी भी सकती है और बिजली चली जाने से फंस सकते हैं।
- भूकंप के दौरान खिड़कियां और दरवाजों के पास खड़ा होना खतरनाक हो सकता है। कांच टूटकर गिर सकता है और आपको चोट पहुंचा सकता है।
- भूकंप के दौरान खड़े रहने की बजाय फर्श पर बैठें और सिर को ढकें। यदि बैठने की जगह न हो तो किसी मजबूत संरचना के नीचे छिपें।
- भूकंप के बाद गैस, पानी या बिजली के लीक को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। हमेशा सतर्क रहें और इनका तुरंत मूल्यांकन करें।
- भूकंप के दौरान घबराहट में ऐसे निर्णय न लें जो आपके और दूसरों के लिए खतरे में डालें। शांत और विचारपूर्वक कार्रवाई करें।
- भूकंप के बाद दूसरों की मदद करने से पहले अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 09:18 IST