अपडेटेड 16 February 2025 at 11:22 IST

Glass Skin: ग्लास स्किन पाने की तमन्ना इन टिप्स के साथ होगी पूरी, आज से ही करें फॉलो

Glass Skin paane ke Tips: अगर आप भी ग्लास स्किन पाना चाहते हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Glass Skin Tips To Try
ग्लास स्किन पाने के टिप्स | Image: Freepik

Tips To Get Glass Skin: बेदाग, हेल्दी और चमकदार स्किन पाना हर व्यक्ति की चाहत होती है। कुछ लोग ऐसी स्किन पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं बावजूद इसके उनकी स्किन पर ग्लास जैसी चमक नहीं आ पाती है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आपकी स्किन शीशे जैसी हो सकती है।

जी हां, अगर आप यहां गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपकी स्किन कुछ ही समय में शीशे जैसे चमकदार और शाइनी हो सकती है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

ग्लास स्किन पाने के टिप्स (Glass Skin paane ke Tips)

सही क्लींजिंग

ग्लास स्किन के लिए स्किन को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी है। एक हल्के, सिट्रस बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि गंदगी और तेल हट जाए, और स्किन हेल्दी दिखे।

Advertisement

हाइड्रेशन

स्किन को गहराई से हाइड्रेटेड रखने के लिए हाइलूरोनिक एसिड और मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। यह स्किन को सॉफ्ट और प्लंप बनाए रखता है।

Advertisement

टोनिंग

एक अच्छा टोनर स्किन के पोर्स को साफ करता है और स्किन को फ्रेश रखता है। टोनर से स्किन का pH लेवल संतुलित रहता है, जिससे ग्लो आता है।

गर्म पानी से न धोएं चेहरा

ज्यादा गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन की नमी खो सकती है। हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

एंटीऑक्सिडेंट्स का सेवन

विटामिन C और E जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर उत्पादों का उपयोग करें, जो स्किन को सूरज के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं और इसे निखारते हैं।

सीरम का इस्तेमाल

एंटी-एजिंग और ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन C सीरम या हाइलूरोनिक एसिड वाले सीरम का इस्तेमाल करें। यह स्किन की रंगत को उज्जवल करता है।

नाइट क्रीम

रात में नाइट क्रीम या स्लीप पैक का उपयोग करें, जो सोने के दौरान स्किन को रिपेयर और हाइड्रेट करता है।

सनस्क्रीन

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए हमेशा SPF 30 या उससे ऊपर का सनस्क्रीन लगाएं। यह स्किन को डैमेज होने से बचाता है और ग्लास स्किन बनाए रखता है।

डाइट

हाइड्रेटेड और ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन C, जिंक, और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर फल और सब्ज़ियों का सेवन करें, जैसे कि संतरा, स्ट्रॉबेरी, टमाटर, और गाजर।

खूब पानी पिएं

स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं। यह न केवल स्किन को चमकदार बनाता है, बल्कि डिटॉक्सिफाई भी करता है।

ये भी पढ़ें: Strong Muscles: मजबूत मसल्स पाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन, रहेंगे हमेशा फिट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 11:22 IST