अपडेटेड 25 June 2024 at 19:17 IST

Dating Tips: लड़की को करना हैं इम्प्रेस? 90 के दशक के अपनाएं ये टिप्स, पहली ही बार में बन जाएगी बात

हर किसी का कभी न कभी कोई न कोई क्रश जरूर बनता है। ऐसे में अगर आप अपने क्रश को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Dating
लड़की को कैसे करें इम्प्रेस | Image: Freepik

How To impress Girl Dating Tips: हर किसी की जिंदगी में यह पल एक न एक बार तो जरूर आता है जब उसका दिल किसी के लिए बेचैन हो उठता है। जब किसी को कोई पसंद आता है, तो उसे इम्प्रेस करने के लिए कई जतन करता है। ऐसे में अगर आप अपनी क्रश को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो उन्हें डेट पर ले जाएं और इस दौरान कुछ टिप्स को फॉलो करें। जिससे आपकी पसंद या क्रश के साथ पहली ही बार में आपकी बात बन जाएगी।

दरअसल, डेटिंग आजकल का ट्रेंड है। इतना ही नहीं एक कपल के लिए या फिर अपनी पसंद की लड़की के साथ पहली बार डेट पर जाने का पल बहुत ही खास होता है। वहीं अगर अपनी पसंद या क्रश को इम्प्रेस करना हो तो यह और भी खास पल हो जाता है। ऐसे में आपको नए डेटिंग ट्रेंड में नब्बे के दशक का तड़का लगाना चाहिए। ऐसा करने से बड़ी ही आसानी से आपकी बात बन सकती है। आइए ऐसे कही कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं, जिससे पहली ही बार में लड़की का दिल जीत सकते हैं।

पहली डेट पर लड़की को ऐसे करें इम्प्रेस

लेटर लिखें
ऑनलाइन डेटिंग के दौर में अगर आप अपने क्रश या पसंदीदा इंसान को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो आपको वॉट्सअप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बजाय खत यानी लेटर या फिर कार्ड पर लिखकर अपने दिल की बात बतानी चाहिए। ऐसा करके आप लड़की को खास महसूस करवा सकते हैं।

गाना डेडिकेट करें
आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा की हीरो हिरोइन को इम्प्रेस करने के लिए गाना गाता है। ऐसे में अगर आपको भी थोड़ा बहुत गाना आता है, तो आप अपनी क्रश को कोई गाना डेडिकेट कर सकते हैं और अगर गाना नहीं भी गाना आता है, तो आप डेटिंग प्लेस पर लड़की की पसंद का गाना बजा सकते हैं।

Advertisement

स्ट्रीट फूड वाली डेट 
आपको बता दें कि लड़कियों को गोलगप्पे, आइसक्रीम, चाट-पकौड़े जैसी चीजें बहुत ही पसंद होती है। ऐसे में उन्हें महंगी-महंगी जगहों पर ले जाने की बजाय आप स्ट्रीट फूड वाली डेट पर भी ले जा सकते हैं। इस दौरान आप उन्हें अपने हाथ से गोलगप्पे, चाट और फूड्स आदि खिलाएं। यह आपकी डेट को और भी खास बनाने का काम करेगा। वहीं लड़कियों को यह छोटी-छोटी चीजें बहुत पसंद होती है। ऐसे में आपकी बात पहली ही बार में बन सकती है। 

यह भी पढ़ें… आपका दोस्त कितना सच्चा कितना झूठा? इन बातों से करें असली और नकली दोस्ती की पहचान

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 19:12 IST