अपडेटेड 23 June 2024 at 19:37 IST

गर्मियों में अब नहीं होंगे रूखे और बेजान बाल, ये एक पत्ता दूर करेगा समस्या

Curry leaves hair mask: गर्मियों में अक्सर लोग रूखे और बेजान वालों से परेशान रहते हैं। बता दें, यदि बालों पर एक पत्ते का इस्तेमाल किया जाए तो फायदा हो सकता है।

Biotin Hair And Skin benefits
Biotin Hair And Skin benefits | Image: Freepik

How to use curry leaves for hair growth: गर्मियों में स्किन और बाल दोनों का खास ख्याल रखा जाता है। बता दें, न केवल प्रदूषण बल्कि पोषक तत्वों की कमी और खान-पान की गलत आदतें आपके बालों को खराब (Hair care tips) कर सकती हैं। आज हम बात कर रहे हैं गर्मियों के कारण होने वाले रूखे और बेजान बालों की।

यदि आप भी गर्मी में होने वाले रूखे और बेजान बालों (Damage hair Problem) से परेशान हैं तो ऐसे में आप करी पत्ते का इस्तेमाल (Curry uses in hindi) अपने बालों में कर सकते हैं। करी पत्ते के अंदर विटामिन के, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों को मजबूत बना सकते हैं। जानते हैं कैसे करें... 

बालों पर करें करी पत्ते का इस्तेमाल (curry leaves for hair growth in Hindi)

  • सबसे पहले आप दही और करी पत्ते को अच्छे से मिक्स करें। जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो बने मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं। उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से बालों को रूखे होने से बचाया जा सकता है।
  • नारियल तेल और करी पत्ते का इस्तेमाल: ऐसे में आप तीन से चार पत्तों को नारियल के तेल में गर्म करें और उसके बाद दोनों को अपने बालों पर लगाएं। इससे अलग आप करी पत्ते को पीसकर भी गुनगुने तेल में डालकर अपने बालों में लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाल मुलायम हो सकते हैं।
  • मेथी के दाने और करी पत्ता दोनों ही बालों के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप रात को पानी में मेथी के दानों को भिगोएं। अब अगले दिन मेथी के दोनों को करी पत्तों के साथ पीसें और अपने बालों में 20 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों को फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें - Skin Care: इस जल की 2 बूंदें बदल सकती हैं त्वचा की रंगत, जानें कैसे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 19:36 IST