अपडेटेड 23 June 2024 at 11:40 IST
इस जल की 2 बूंदें बदल सकती हैं चेहरे की रंगत, गर्मियों में दिखेंगे सबसे अलग
त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने से गर्मियों में होने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। ऐसे में जानते हैं कैसे करें त्वचा पर इस जल का इस्तेमाल...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Gulab jal for face: गर्मियों में अक्सर लोग त्वचा से संबंधित कई समस्याओं का सामना करते हैं। ऐसे में बता दें कि गुलाब जल त्वचा के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। त्वचा को हाइड्रेट रखने या मॉइश्चराइज करने में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में गुलाब जल का इस्तेमाल न केवल त्वचा को ठंडक प्रदान कर सकता है बल्कि जलन और रेडनेस को भी शांत कर सकता है।
यदि आप गर्मियों में होने वाले मुहांसे और लालिमा से परेशान हैं तो ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल (Use of Rose water) अपनी त्वचा पर कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आप अपनी त्वचा पर गुलाब जल को कैसे लगाएं।
ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल (Benefits of Rose Water)
- आप गुलाब जल के साथ चंदन पाउडर मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी लें और उसमें दो बूंदें गुलाब जल की डालें। अब अपनी त्वचा पर आधे घंटे के लिए लगाएं। उसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से क्लीन कर लें। ऐसा करने से आपके चेहरे को ठंडक मिल सकती है।
- आप गुलाब के साथ कच्चा दूध भी लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में कच्चे दूध और गुलाब जल को अच्छे से मिक्स करें और जब मिश्रण क्रीमी हो जाए तो अपनी त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगाएं। त्वचा में निखार पाने के लिए यह पेस्ट आपके बेहद काम आ सकता है।
- यदि गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाया जाए तो ऐसा करने से न केवल स्किन की डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सकता है बल्कि आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड भी बनाया जा सकता है। ऐसे में आप एक कटोरी में गुलाब जल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को डालें। अब पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगाएं और फिर अपनी त्वचा को साफ कर लें। इससे दाग धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें - 'अ' से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम क्या हैं?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 11:27 IST