अपडेटेड 29 June 2025 at 20:55 IST
How To Make Chutney At Home: साधारण से खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम अक्सर कई तरह की चटनी घर पर तैयार करते हैं। वहीं चटनी खाना ज्यादातर गर्मी के मौसम में पसंद किया जाता है। ऐसे में चावल-दाल हो या प्लैन रोटी, खाने के स्वाद को दोगुना करने के लिए तरह-तरह की चटनियां काम में आ सकती हैं। वैसे तो आपने दही से बने रायते कई तरह के खाए होंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं दही और खीरे से बनी स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी के बारे में, जिसे खाने के बाद आपका पेट तो भर जाएगा लेकिन मन नहीं।
तो चलिए जानते हैं कैसे घर में तैयार कर सकते हैं दही और खीरे से बनी लजीज चटनी और बड़ा सकते हैं बोरिंग खाने का स्वाद-
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 20:50 IST