अपडेटेड 6 July 2025 at 21:39 IST
अक्सर हम शाम के समय बाहर से कुछ न कुछ ऑर्डर करते हैं, लेकिन येह बाजार में मिलने वाली चीजें ना तो हेल्दी होती हैं और ना ही साफ-सुथरे तरीके से इन्हें तैयार किया जाता है। घर में सास-ससुर हो या बच्चे सभी को दिन के समय पर क्रैविंग होती ही है। इस क्रैविंग को कम करने के लिए आपको बाहर से कुछ भी ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर में हेल्दी तरीके से कॉर्न से बनी क्रिस्पी टिक्की तैयार कर सकते हैं।
इसमें आप अपनी मर्जी से सब्जियां भी काटकर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर क्रिस्पी कॉर्न टिक्की बनाने की झटपट रेसिपी-
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 21:39 IST