अपडेटेड 29 October 2024 at 13:45 IST
Choti Diwali Wishes: पूजा से भरी थाली है,चारों ओर खुशहाली है... छोटी दिवाली पर भेजें ये 10 संदेश
Choti Diwali Wishes नरक चतुर्दशी के मौके पर आप यहां दिए गए कोट्स अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Choti Diwali Wishes in Hindi: धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली जिसे नरक चौदस या नरक चौथ के नाम से भी जाना जाता है, मनाते हैं। कहते हैं कि इस दिन घर से नरक निकाला जाता है यानी कि घर से गंदगी निकाली जाती है और घर को चमकाया जाता है। यदि आप छोटी दिवाली पर अपनों को कुछ शुभकामना भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो…
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के मौके पर कौन सी शुभकामना भरे संदेश अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
छोटी दिवाली पर संदेश (Choti Diwali Sandesh)
पूजा से भरी थाली है,चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये पर्व,आज छोटी दिवाली है.
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,जीवन में नई खुशियां लाओ
दुःख-दर्द अपना भूलकर,तुम सबको गले लगाओ
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
Advertisement
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,और प्यार से ये दिवाली मनाना
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
छोटी दिवाली का दिन है खास, मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी, सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
Advertisement
चौदह दिए चौदस के,छोटी दिवाली पर जगमगाना
पटाखें और फुलझड़ियां,नरक चतुर्दशी पर जलाना.
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
जैसे भगवान कृष्ण ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन में दुखों का नाश करें.
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
नरक के हो जाए बंद द्वार, यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बड़े आपका सौंदर्य अपार,खिलखिला उठे परिवार
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
दीप जलाओ, बांटो मिठाई,चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
नरकासुर का कर उद्धार,श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,बचाता है नरक से हर बार
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 13:45 IST