अपडेटेड 8 February 2025 at 19:46 IST
Chocolate Day Wishes 2025: Dairy Milk ने Perk से कहा, हम... पार्टनर को चॉकलेट डे पर ऐसे करें विश
Chocolate Day 2025 Wishes: यदि आप चॉकलेट्स पर अपनों को प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Chocolate Day 2025 | Image:
Freepik
Chocolate Day 2025 Wishes: हर साल चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है। बता दें कि इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने रिश्तें में मिठास भरते हैं। लेकिन यदि आप अपने प्यार से इस खास दिन दूर हैं तो आप यहां दिए कोट्स के जरिये अपनी कमी को पूरा कर सकते हैं और दिन को खास बना सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चॉलकेट डे पर आप अपनों को कौन-से प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
चॉकलेट डे पर कोट्स
- दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा !
Happy Chocolate Day My Love ! - मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम !
Happy Chocolate Dear ! - चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है
आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए
मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !
Happy Chocolate Day Dear ! - मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट !
Happy Chocolate Day Love ! - सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करती हूं प्यार का इजहार !
Happy Chocolate Day Love ! - Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day Dear ! - लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है !
Happy Chocolate Day Love ! - चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे !
Happy Chocolate Day ! - मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day My Life ! - Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है,
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो तुमसे भी ज्यादा Sweet है !
Happy Chocolate Day My Life !
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 19:46 IST