अपडेटेड 24 October 2024 at 13:46 IST
छोटे बच्चे मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? भूख नहीं बल्कि ये है वजह
Why does my baby keep putting her hand in her mouth? छोटे बच्चे मुंह में उंगलियां क्यों डालते हैं? जानते हैं इसका उत्तर इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Why do kids put fingers in their mouths? अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे बार-बार अपना हाथ मुंह में देते हैं। वहीं वे अपनी उंगलियों को चबाते रहते हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि उन्हें भूख लग रही है लेकिन इसके पीछे कुछ अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि छोटे बच्चे बार-बार अपनी उंगलियां मुंह में क्यों डालते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बच्चे मुंह में उंगली क्यों डालते हैं?
- जब बच्चों के दांत निकलने वाले होते हैं तो उस दौरान बच्चों के मसूड़े में खुजली महसूस होती है, जिसके कारण बच्चों को बेचैनी भी हो जाती है। ऐसे में उस खुजली को दूर करने के लिए वह बार-बार अपने दांतों में उंगलियां डालते हैं।
- दूध पीने के बाद जब बच्चों को नींद आती है तो ऐसे में वह जोर-जोर से अपनी उंगुलियों को चूसना शुरू कर देते हैं। ऐसे मे समझ जाएं कि बच्चे को नींद आ रही हैं।
- बता दें कि जब बच्चा घबरा जाता है तब भी वह अपनी उंगलियों को मुंह में डाल देता है। ऐसा तब होता है जब वह किसी अजनबी से मिलता है या रास्ते में घूमने जाता है या अचानक से माहौल बदल जाए, तो वह घबरा जाता है और उस घबराहट को शांत करने के लिए वह अपने मुंह में उंगलियां डालता है। ऐसे में आप भी उसकी घबराहट को दूर करने की कोशिश करें।
- जब बच्चा बोल नहीं पाता लेकिन बेहद ही खुश होता है तो इस दौरान भी अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए वे मुंह में उंगली डालता है। ऐसे में यदि बच्चा मुंह में उंगली डालते वक्त हंस रहा है तो समझ जाएं कि वह अपनी खुशी जाहिर कर रहा है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 13:46 IST