अपडेटेड 22 May 2025 at 13:26 IST

Budget Friendly Summer Plans: परिवार के साथ कम बजट में कैसे करें वेकेशन प्लान? नोट कर लें आइडियाज

Budget Friendly Summer Plans: अगर आप भी बिना किसी खर्च के घर पर रहकर ही गर्मियों की छुट्टियां एंजॉय करना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए आइडियाज को फॉलो कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
vacation
गर्मियों की छुट्टियां कैसे मनाएं | Image: Shutterstock

Budget Friendly Summer Plans: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान कई लोगों के पास बाहर छुट्टियां मनाने के लिए वक्त के साथ-साथ बजट की भी कमी होती है। ऐसे में आप अपने बजट में या नि:शुल्क ही घर पर रहकर परिवार के साथ कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जिसमें आप अपनी छुट्टियों को काफी एंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन बजट फ्रेंडली आइडियाज के बारे में।

कम बजट में घर में बनाएं वेकेशन

निःशुल्क जगहों पर जाएं

सार्वजनिक पार्क, कम्यूनिटी स्प्लैश पैड या लाइब्रेरी में जाकर आप बिना किसी खर्च के अपनी गर्मियों की छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।

घर पर करें एंजॉय

Advertisement

आप घर पर रहकर भी अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आप हर वीक को एक साइंस वीक, नेचर वीक या किसी कलात्मक सप्ताह की तरह फॉलो कर सकते हैं।

होम कैंपिंग

Advertisement

घर के अंदर या बाहर एक टेंट लगाकर आप घर पर ही कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें आप किस्से-कहानियां सुनाकर, या सितारों को देकर एन्जॉय कर सकते हैं।

टार्गेट पूरा करें

छुट्टियों के दौरान आप अपने बचे हुए काम निपटा सकते हैं। जैसे किताबें पढ़ना, किसी आर्ट को पूरा करना, स्कूल से मिले काम को एंजॉय करते हुए पूरा करना। इससे आपका मन आसानी से काम में लगा रहेगा।

नई चीजें सीखें

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आप कुंकिंग, बेकिंग या पौधे लगाना भी सीख सकते हैं। इसके अलावा आप पेटिंग करना या स्क्रैपबुक बनाने जैसे कार्य भी छुट्टियों के दौरान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आपको भी चिप्स है पसंद तो जरूरी खबर, सेहत को होगा ये नुकसान; उसकी जगह खाएं ये चीज

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 13:26 IST