अपडेटेड 1 April 2025 at 08:31 IST

April Fools Day पर करनी है खुराफात! तो चुपचाप नोट कर लें ये प्रैंक आइडियाज, किसी को नहीं लगेगी भनक

Funny Prank Ideas For April Fools Day: अप्रैल फूल डे के दिन अगर आप भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मूर्ख बनाना चाहते हैं तो आप ये आइडियाज अपना सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
April Fools' Day
अप्रैल फूल डे | Image: iStock

Best Prank Ideas For April Fools Day 2025: हर साल एक अप्रैल के दिन अप्रैल फूल डे (April Fools Day ) मनाया जाता है।  भारत में इस दिन की शुरुआत 19वीं सदी में अंग्रेजों द्वारा की गई थी। इस दिन लोग अपने दस्तों और रिश्तेदारों के साथ मस्ती-मजाक करके उन्हें मुर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। अगर कोई व्यक्ति प्रैंक को सही समझ बैठता है तो उसे अप्रैल फूल बोलकर चिढ़ाया जाता है।

ये दिन मस्ती-मजाक से भरा काफी क्रिएटिव दिन होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर उन्हें बेवकूफ बनाना चाह रहे हैं तो आपको यहां दिए गए मजेदार आइडियाज नोट कर लेने चाहिए। आइए जानते हैं इन आइडियाज के बारे में।

अप्रैल फूल डे के लिए मजेदार प्रैंक आइडियाज (Best Prank Ideas For April Fools Day 2025)

प्रैंक कॉल

अप्रैल फूल बनाने के लिए आप नए नंबर से किसी दोस्त को कॉल करके, उन्हें मूर्ख बना सकते हैं। ऐसा करके आप उन्हें कोई कहानी सुनाकर या कोई फेक व्यक्ति बनाकर अपनी बातों में फसाएं और अप्रैल फूल डे को सेलिब्रेट करें।

Advertisement

कुकिंग प्रैंक

अप्रैल फूल डे पर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ कुकिंग के जरीए भी प्रैंक कर सकते हैं, जैसे आप चाय में चीनी के बजाय नमक मिला कर पीला सकते हैं या आप किसी सब्जी में करेला डालकर उन्हें खिला सकते हैं।

Advertisement

नकली वेडिंग कार्ड

आप इंटरनेट की मदद से अपनी ही शादी का नकली कार्ड बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। अप्रैल फूल डे के लिए ये काफी मजेदार प्रैंक है।

डिस्काउंट वाउचर

आप अपने दोस्तों को किसी रेस्टोरेंट या शोरूम का नकली डिस्काउंड वाउचर भेजकर उन्हें मूर्ख बना सकते हैं। और जब वह आपके जाल में फंस जाएं तो आप उन्हें अप्रैल फूल बोलकर चिढ़ा सकते हैं।

खाली डिब्बा

अप्रैल फूल डे के मौके के लिए ये प्रैंक काफी पुराना लेकिन मजेदार है। इसमें आप अपने दोस्त को बड़ा सा बॉक्स गिफ्ट करें, जो कि अंदर से पूरा खाली हो। आपको ऐसे दिखाना है कि आप उन्हें कोई बड़ा सा गिफ्ट दे रहे हैं।

बन जाएं लड़का या लड़की

आप अपने दोस्त को लड़का या लड़की बनकर कॉल करें और उनसे प्यार का इजहार करें। ये प्रैंक काफी मजेदार है। इससे आप पक्का किसी न किसी को अप्रैल फूल बना देंगे।

ये भी पढ़ें: Today Weather: दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी गर्मी, इस राज्य में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा UP-बिहार में मौसम

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 08:31 IST