अपडेटेड 1 April 2025 at 07:59 IST

Today Weather: दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी गर्मी, इस राज्य में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा UP-बिहार में मौसम

Today Weather Update 1st April 2025: भारत में मौसम बदलने के कारण तापमान में भी बदलाव होने लगा है।

Follow : Google News Icon  
Heatwave in UP Bihar
मौसम का हाल | Image: R Bharat

Today's Weather Update: आज से अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। मार्च में जहां कुछ राज्यों में बारिश हुई तो वहीं कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ धूप भी खिली। हालांकि अब अप्रैल के महीने भयंकर गर्मी की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में इस महीने के भीतर पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। लिहाजा, धूप के साथ-साथ यहां लोगों को लू से भी दो चार होना पड़ेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्‍ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही थीं, जो अप्रैल के महीने में खत्म होती नजर आने वाली हैं। अप्रैल में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। यहां अगले 3-4 दिनों के भीतर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को घर से बाहर निकलते समय अपने साथ धूप से बचने के लिए एक छाता और पानी की बोतल जरूर रखनी चाहिए।

यहां बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत यानी कि बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ भाग, गुजरात और ओडिशा में भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में भी गर्म हवाओं के थपेड़े महसूस हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

यहां होगी बारिश

उत्तर भारत में जहां पारा तेजी से बढ़ने लगा है वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अब भी बर्फबारी का कहर जारी है। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों दार्जिलिंग, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2025: नहाय खाय के साथ चैती छठ का आगाज, जानिए खरना और अर्घ्य की तारीख

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 07:59 IST