अपडेटेड 14 December 2025 at 21:55 IST

Beauty Tips: सर्दियों में रूखी स्किन से हैं परेशान? घर पर बनाएं ये फेस सीरम और पाएं नेचुरल ग्लो

Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है। इस परेशानी से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए घर पर इस सीरम को बनाकर लगाएं

Beauty Tips
Beauty Tips | Image: freepik

Beauty Tips: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन पर इसका असर साफ दिखने लगता है। ठंडी हवाओं और नमी की कमी के कारण स्किन ड्राई, बेजान और डल दिखने लगती है। ऐसे में लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी स्किन ठीक होने का नाम ही नहीं लेती है। इसलिए कुछ घरेलू चीजों से होममेड फेस सीरम को तैयार कर सकते हैं, ये आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट कर देगा और स्किन का नेचुरल ग्लो फिर से वापिस लौट आएगा।

होममेड फेस सीरम के फायदे

विंटर सीजन में चेहरा खिंचा-खिंचा और रूखा महसूस होने लगता है। ऐसे में सिर्फ मॉइस्चराइजर काफी नहीं होता। फेस सीरम स्किन को रोजाना सुबह और शाम इस्तेमाल करना चाहिए। इसे यूज करने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है और सफेद पपड़ी जैसी दिक्कत भी दूर हो जाती है। घर पर बना फेस सीरम पूरी तरह नेचुरल होता है और इसमें किसी तरह के केमिकल्स नहीं होते है। इसी वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। यह सीरम स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ चेहरे के ग्लो को भी वापिस लाता है। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग नजर आने लगती है।

कैसे बनाएं घर पर फेस सीरम?

घर पर बनाएं फेस सीरम के लिए सबसे पहले एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें दो से तीन बूंद ग्लिसरीन डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें ताकि एक स्मूद सीरम तैयार हो जाएगा।

फेस सीरम लगाने का सही तरीका

घर पर तैयार किए इस सीरम को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद कुछ मिनट तक चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें ताकि सीरम स्किन में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाए। रोजाना इसे इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखने लगता है।

Advertisement

सीरम लगाने के बाद किन बातों का रखें ध्यान

फेस सीरम लगाने के तुरंत बाद किसी भी क्रीम या बाकी के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीरम हमेशा साफ और रिलैक्स स्किन पर लगाना बेहतर होता है। इससे स्किन को अच्छे से हाइड्रेशन मिलता है और सीरम के फायदे जल्दी दिखाई देने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में पीले पड़े मनी प्लांट की कैसे करें केयर? ये है आसान तरीका

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 21:55 IST