अपडेटेड 3 November 2025 at 14:51 IST
Winter Skin Care: सर्दियों में क्या आपकी स्किन हो जाती है Dry? तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो; चमकेगा चेहरा
Winter Skin Care: क्या सर्दियों में आपकी स्किन रुखी हो जाती है,तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको इस लेख में सर्दियों में स्किन केयर करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Winter Skin Care: सर्दियों का मौसम आते ही कम नमी के चलते हमारी स्किन डल और रुखी हो जाती है। ठंड में चेहरे की नमी जल्दी खत्म हो जाती है। जिससे चेहरा खुरदरी और बेजान दिखने लगता है। इस मौसम में कितना भी क्रीम लगा लो, कोई असर नहीं होता है। ठंडे मौसम में स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है और चेहरा अपना नेचुरल ग्लो खो देता है। आइए इस लेख में हम आपको ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपका चेहरे सर्दियों में ग्लोइंग दिखेगा।
सर्दियों में इस तरह करें स्किन केयर, देखें स्टेप्स
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
सर्दियों में बहुत गर्म पानी से नहाना या चेहरा धोना बिल्कुल पसंद होता है, लेकिन यह आपकी त्वचा के तेलों को खत्म कर देता है, जिससे रूखापन बढ़ता है। गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और नहाने का समय कम रखें।
मॉइस्चराइजर है सबसे जरूरी
सर्दियों में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। नहाने के तुरंत बाद या चेहरा धोने के 3 मिनट के भीतर, जब त्वचा थोड़ी नम हो, तब मॉइस्चराइजर लगाएं। यह नमी को त्वचा के अंदर लॉक कर देता है। आप शिया बटर या नारियल तेल वाले प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं।
हाइड्रेटिंग क्लींजर लगाएं
अपने कैमिकल वाले फेसवॉश को अलविदा कहें। सर्दियों में त्वचा को ऐसे क्लींजर से साफ करें जो जेंटल और हाइड्रेटिंग हो। यह त्वचा को बिना सूखा किए साफ करता है।
Advertisement
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
बहुत से लोग सोचते हैं कि सर्दियों में धूप तेज नहीं होती, इसलिए सनस्क्रीन जरूरी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। सर्दियों में भी सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए SPF 50 का सनस्क्रीन रोजाना लगाएं।
Advertisement
सर्दियों में पानी खूब पिए
सर्दी में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को अंदर से हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी त्वचा अंदर से स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।
रात में स्किन का रखें खास ध्यान
रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें और फिर एलोवेरा जेल , कच्चे दूध, गुलाब जल को साथ मिलाकर लगाएं। यह रात भर आपकी त्वचा को पोषण देता है। इससे चेहरे पर चमक आती है और सर्दियों में चेहरा गुलाबी दिखता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 14:51 IST