अपडेटेड 21 December 2025 at 20:44 IST
Winter Hair Care: सर्दियों में बाल हो गए हैं बेजान? इन 3 जादुई DIY कंडीशनर से लाएं पार्लर जैसी चमक
Winter Hair Care: सर्दियों की ठंडी अक्सर बालों की नमी छीन लेती है, जिससे वे रूखे, बेजान और झाड़ू जैसे नजर आने लगते हैं। अगर आप भी इस विंटर हेयर डैमेज से परेशान हैं और महंगे पार्लर ट्रीटमेंट पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घर पर बने DIY हेयर कंडीशनर आपके लिए जादुई साबित हो सकती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Winter Hair Care | Image:
Freepik
Winter Hair Care: सर्दियों में नमी के कारण हमारे बाल झाड़ू जैसे और बेजान हो जाते हैं। अगर आप भी इस विंटर हेयर डैमेज से परेशान हैं और पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट पर हजारों खर्च नहीं करना चाहतीं हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे 'जादुई' DIY हेयर कंडीशनर, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। ये न सिर्फ आपके बालों को गहराई से हाइड्रेट करेंगे, बल्कि उन्हें रेशमी और चमकदार भी बनाएंगे। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
एलोवेरा और शहद से करें बालों का केयर
- 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच शहद, और 1 चम्मच नारियल का तेल लें।
- एक बाउल में तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि यह एक स्मूद पेस्ट न बन जाए।
- शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण को अपने गीले बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
केला और दही का हेयरपैक
- सर्दियों में बाल अक्सर उलझने लगते हैं और दोमुंहे हो जाते हैं। केला बालों की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है।
- 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच गाढ़ा दही, और आधा चम्मच जैतून का तेल
- केले को अच्छी तरह मैश कर लें ताकि उसमें कोई गांठ न रहे। अब इसमें दही और तेल मिलाकर एक गाढ़ा क्रीम तैयार करें।
- इसे अपने बालों की लंबाई पर लगाएं। 30 मिनट बाद किसी शैम्पू से सिर धो लें।
- दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करता है और केला बालों को मखमली मुलायम बनाता है।
नारियल का दूध और विटामिन ई बालों में लगाएं
- आधा कप नारियल का दूध और 2 विटामिन-E कैप्सूल का ऑयल लें।
- नारियल के दूध में विटामिन-E ऑयल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें या कटोरी में रखें।
- इसे बालों पर अच्छी तरह स्प्रे करें या हाथों से लगाएं। इसे आप प्री-वॉश मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यह बालों को स्मूथ करता है, जिससे बाल पार्लर के हेयर स्पा जैसे चमकदार दिखने लगते हैं।
ये भी पढ़ें - Winter Health Tips: सर्दियों में दवा का काम करता है अमरूद... कच्चा खाएं या आग पर पकाकर, कैसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
सर्दियों में बालों का केयर करने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- बालों को धोने के लिए बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे बाल और ज्यादा रूखे हो जाते हैं। आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
- बालों को रगड़कर न सुखाएं, इससे बाल टूटते हैं।
- सर्दियों में दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए हर 3-4 महीने में ट्रिमिंग जरूर कराएं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 20:44 IST