अपडेटेड 5 November 2025 at 23:30 IST
Winter Foot Care Tips: ठंड में पैरों की ड्राइनेस से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय
Winter Foot Care Tips: सर्दियों में अगर आपके पैरों में भी ड्राइनेस आ जाती है, तो हम आपके लिए ये 5 आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं ये उपाय?
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
Winter Foot Care Tips: सर्दियों का मौसम लाइफ में एक तरफ सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ यह हमारी स्किन के लिए कई समस्याएं भी लेकर आता है। खासतौर पर पैरों की स्किन जल्दी ड्राई होकर फटने लगती है। ऐसे में लोग बार-बार क्रीम या लोशन लगाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद फिर स्किन में वही रूखापन लौट कर आ जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि इस ठंड में आपके पैर सॉफ्ट, मॉइस्चराइज्ड और हेल्दी बने रहें, तो यहां बताए गए कुछ आसान टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
रोजाना मॉइस्चराइजिंग करें
सर्दियों में पैरों की स्किन जल्दी सूख जाती है, इसलिए रोजाना सोने से पहले नारियल तेल, बादाम तेल या किसी अच्छे मॉइस्चराइजिंग लोशन से अपने पैरों पर मसाज कर लें। यह स्किन की सॉफ्टनेस को बनाए रखता है और एड़ी फटने से रोकता है।
माइल्ड एक्सफोलिएशन करें
हफ्ते में 1-2 बार पैरों की डेड स्किन हटाने के लिए हल्की स्क्रबिंग जरूर से करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और मॉइस्चराइजिंग क्रीम गहराई से असर करती है। ध्यान रखें कि स्क्रब बहुत हार्ड नहीं होना चाहिए।
नाइट केयर रूटीन अपनाएं
सोने से पहले पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाकर कॉटन मोजें पहनें। इससे स्किन की नमी लॉक होती है और सुबह पैर बेहद सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आते हैं।
Advertisement
पानी पिएं
सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं, जिससे शरीर और त्वचा दोनों ड्राई हो जाते हैं। दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहे।
घरेलू उपाय अपनाएं
पैरों को नहाने के बाद नारियल तेल या देसी घी से मसाज करें। सप्ताह में एक बार हल्के गर्म पानी में पैरों को भिगोकर बाद में क्रीम लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। इससे स्किन की नेचुरल नमी वापस आती है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 23:30 IST