अपडेटेड 5 November 2025 at 20:25 IST
Bigg Boss 19: 'आतंकवादी' कहने पर भड़का फरहाना भट्ट का परिवार, अमाल मलिक की मौसी को भेजा लीगल नोटिस
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की फरहाना भट्ट को अमाल मलिक की मौसी रोशन गैरी भिंडर ने 'आतंकवादी' बोला था। जिनके खिलाफ अब फरहाना भट्ट के परिवार ने लीगल नोटिस भेजा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में ऑनस्क्रीन ड्रामा तो देखने को मिल ही रहा है। लेकिन अब ऑफ स्क्रीन भी तमाशे ने तूल पकड़ लिया है। शो की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक आए दिन अलग-अलग वजहों से ट्रेंड होते रहते हैं। अब बाहर की दुनिया में दोनों के परिवार के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है। दरअसल, अमाल की मौसी रोशन गैरी भिंडर ने एक इंटरव्यू के दौरान फरहाना के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें 'आतंकवादी' बोल दिया था। इस मामले को ध्यान में लेते हुए फरहाना के परिवार द्वारा उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है।
'आतंकवादी' कहने पर भड़का परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर में रोशन गैरी भिंडर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फरहाना को 'दुष्ट' और 'आतंकवादी' जैसे शब्द बोले थे। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था, 'फरहाना ऐसी है जो लोगों का खून पीने के बाद हंसती है। एक राक्षस की तरह है।' इस बयान ने सोशल मीडिया पर भारी बवाल खड़ा कर दिया है। फरहाना के फैंस और परिवार ने इसे उनकी इमेज पर हमला बताया है।
फरहाना के परिवार ने लिया कानूनी एक्शन
बुधवार को फरहाना भट्ट के परिवार ने एक औपचारिक बयान जारी कर कहा था, 'हमारी टीम पुष्टि करती है कि सार्वजनिक रूप से की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद एक औपचारिक कानूनी नोटिस जारी किया गया है।' नोटिस में न केवल रोशन गैरी भिंडर, बल्कि फीफाफूज यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को भी पार्टी बनाया गया है।परिवार ने 1 करोड़ रुपये के हर्जाने, सार्वजनिक माफी और विवादित वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की है। इसके साथ ही कानूनी नोटिस की प्रतियां राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई हैं। फरहाना के परिवार ने कहा कि वे बदनामी या उकसावे के बजाय 'गरिमा और कानूनी प्रक्रिया' के जरिए जवाब देना चाहते हैं।
शो में फरहाना और अमाल की जर्नी
बता दें, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था, जिसमें 18 घरवालों ने एंट्री ली थी। फरहाना भट्ट शो के पहले ही दिन बाहर कर दी गई थीं, लेकिन उन्हें एक सीक्रेट रूम में भेजा गया था और बाद में छठे दिन उनकी घर में वापसी हुई। वहीं, अमाल मलिक अभी भी गेम में एक्टिव हैं और दोनों की दोस्ती-तनाव को लेकर दर्शकों में काफी चर्चा चल रही है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 20:25 IST