अपडेटेड 5 November 2025 at 16:40 IST
Bigg Boss 19: 'हां, सिगरेट पीती हूं मैं', जब शहबाज का फूटा गुस्सा तो तान्या ने दिया ये जवाब, अमाल की फोटो पर KISS को लेकर क्या बोली?
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर के अंदर शहबाज और तान्या मित्तल के बीच बीते एपिसोड में जमकर तानेबाजी देखी गई। शहबाज ने तान्या को साड़ी पहनकर सिगरेट पीने की बात भी कही...
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिला है। इस भार तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा आपस में भिड़ते हुए नजर आए हैं। दोनों के बीच ताने बाजी का जो माहौल बना, उसकी किसी भी घरवाले को उम्मीद तक न थी। दरअसल दोनों के बीच हुई पर्सनल लाइफ की बातों को लेकर बवाल मचना शुरू हुआ था। इस दौरान शहबाज को इमोशनल होते हुए भी देखा गया।
तान्या और शहबाज के बीच छिड़ी जंग
'बिग बॉस 19' के घर में लड़ाई तब हुई जब शहबाज ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा, 'साड़ी पहनकर सिगरेट की बातें करती है।” इस पर तान्या ने बेबाकी से जवाब दिया, “हां पीती हूं, और बोल तू, तुझे तो सब पता है न।' यह सुनकर शहबाज और भड़क गए और बोले, 'छोटी-सी बात होती है और तू जाकर रोती है ताकि लोग तुझे संस्कारी और अच्छी समझें।'
तान्या ने किया पलटवार
शहबाज द्वारा किए गए कमेंट पर तान्या भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने झट से कहा, 'हां, लोगों के लिए आई हूं यहां, तेरे लिए नहीं।' दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि बात पुराने मुद्दों तक पहुंच गई। शहबाज ने तान्या पर आरोप लगाया कि वह 'अमाल की फोटो पर किस करती है और फिर कसम खाकर इंकार करती है।' इस पर तान्या ने तीखा जवाब दिया, 'पक्का? तूने देखा था न?'
गौरव खन्ना ने शांत कराने की कोशिश की
घर में बढ़ते तनाव के बीच गौरव खन्ना ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की और कहा, 'सिगरेट वाली बात मत उठा।' लेकिन शहबाज पीछे नहीं हटे और बोले, 'करती है तो क्यों न बोलूं?' हालांकि, बाकी घरवाले सिर्फ पीछे से कॉमेंट्री करते नजर आए और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 16:40 IST