
अपडेटेड 5 November 2025 at 14:52 IST
Bigg Boss 19: 'इसे कुत्ता बना देंगे, हम...', Tanya Mittal को अमाल मलिक ने कहे अपशब्द, VIDEO देख भड़के यूजर्स
शो में तान्या मित्तल पर टिप्पणी करना अमाल मलिक पर भारी पड़ता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने अमाल को लताड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बिग बॉस 19 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे-वैसे शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है।

शो में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों में बदलाव भी दिख रहे हैं। बड़ी-बड़ी बातें करनी वाली तान्या मित्तल शो कि शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं। उनकी झूठी बातों का पुलिंदा अब बिग बॉस हाउस में भी फटने लगा है।
Image: InstagramAdvertisement

लेकिन इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि उन पर की गई अमाल कि टिप्पणी वायरल है। वीडियो देख दर्शकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अमाल को लताड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
Image: youtube
हाल ही में अमाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो और शहबाज तान्या मित्तल के बारे में बात करते दिख रहे हैं।
Advertisement

अमाल मलिक कहते हैं,'ये एक बनावटी इंसान है। इसको काटेंगे अभी। इसको 'कुत्ता' बना देंगे। हम दोनों की बहुत डेंजर हैं भाई। यहां क्या इसको बाहर भी लपेटने वाले हैं हम लोग। इसको तो मैंने दिल से हटा दिया है।'
Image: x
इस बातचीत में शहबाज ने कहा कि तान्या को पैसों का ज्यादा घमंड है। लाइव फीड से वायरल हुए इस वीडियो पर नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का दावा है कि मेकर्स अमाल को बचाने कि कोशिश कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया। साथ ही अमाल-शहबा के रवैये की तीखी आलोचना की। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लेटेस्ट एपिसोड से अमाल और शहबाज की पूरी बातचीत हटा दी गई है।

इसके अलावा शो का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है जिसमें राशन टास्क के दौरान तान्या-अमाल की दोस्ती में दरार देखने को मिली।
Image: X

अमाल ने कहा , ‘मुझे नहीं लगता कि आप सच्ची और अच्छी इंसान हो। आपने इतना सारा जो प्रोपोगेंडा फैलाया है। मुझे बिलकुल झूठ लगता है।'
Image: youtube
उन्होंने आगे कहा, 'आपने अच्छी दोस्ती निभाने कि एक्टिंग कि है या नहीं, मुझे नहीं पता इतना फेंकते हो, स्टैंड तो लो।'

अमाल कि इस बात पर तान्या ने कहा, 'सही देख रहा है ना तू। तुझे कभी दोस्ती अच्छी नहीं लगी। अमाल कि इन कड़वी बातों से टूटी तान्या रोती नजर आईं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 12:59 IST