अपडेटेड 20 September 2024 at 16:10 IST
कितना होना चाहिए Face Wash का pH लेवल, स्किन के लिए क्यों है जरूरी? कैसे करें सही फेस वॉश का चुनाव
Face Wash: चेहरे की सफाई के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फेस वॉश का pH कितना होना चाहिए? नहीं, तो आइए जानते हैं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

pH level of face wash for skin: हमारे शरीर के सबसे खास अंगों में से एक स्किन (skin) भी है, जिसका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि अगर इसकी सही देखरेख न की जाए तो कई गंभीर समस्याओं और बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोग स्किन केयर के लिए कई सारी का इस्तेमाल करता है, उन्हीं में से एक फेस वॉश (Face Wash) भी है, जो स्किन की सफाई के लिए बहुत ही जरूरी होता है। हम में से लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप जिस फेस वॉश का यूज कर रहे हैं उसका pH कितना है? नहीं, तो आइए जानते हैं कि स्किन का पीएच कितना होता है और फेस वॉश (Face Wash pH Level) का कितना होना चाहिए?
दरअसल, एक अच्छे फेस वॉश का पीएच लेवल आपकी स्किन के बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। pH यानी पावर ऑफ हाइड्रोजन। यह एक तरह का स्केल है, जो किसी भी पदार्थ की अम्लीयता को मापने का काम करता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि स्किन और एक अच्छे फेस वॉश का पीएच (Face Wash pH) कितना होना चाहिए?
स्किन का pH स्तर कितना होता है?
आपको बता दें कि हम सब कि स्किन का नेचुरल पीएच लेवल लगभग 4.5 से 5.5 के बीच होता है। वहीं अगर किसी का पीएच लेवल असंतुलित हो जाए तो त्वचा की सतह पर मौजूद सुरक्षा परत कमजोर हो जाती है, जिसके कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं और बीमारियां हो सकती हैं। जैसे ड्राईनेस, जलन, एक्ने और समय से पहले झुर्रियों का आना। ऐसे में अगर आप एक अच्छे पीएच लेवल वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके स्किन के pH स्तर को संतुलित करने में मदद कर सकता है।
फेस वॉश का सही pH लेवल स्किन के लिए क्यों होता है जरूरी?
दरअसल, जब आप फेस वॉश (Face Wash) का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं, तो उसका पीएच स्तर आपकी स्किन की नेचुरल अम्लीयता को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सही पीएच लेवल वाला फेस वॉश आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उसकी प्राकृतिक नमी और सुरक्षा को बनाए रखने में मदद करेगा। वहीं अगर फेस वॉश का पीएच ज्यादा होता है, तो त्वचा की नमी छीन लेता है और स्किन को ड्राई और सेंसिटिव बनाता है। वहीं अगर आप कम पीएच लेवल वाले फेस वॉश (Face Wash) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह स्किन पर जलन या रेडनेस का कारण बन सकता है। इसलिए चेहरे के लिए हमेशा सही pH स्तर वाले फेस वॉश का ही इस्तेमाल करें।
Advertisement
एक अच्छे फेस वॉश का pH कितना होना चाहिए?
अगर बात करें एक अच्छे फेस वॉश (Face Wash) के पीएच लेवल की तो वह 4.5 से 6 के बीच होना चाहिए। यह स्किन के नेचुरल pH लेवल के करीब होता है और इस तरह यह स्किन की सुरक्षा परत को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से साफ करता है।
यह भी पढ़ें… Migraine Pain: माइग्रेन को ट्रिगर करते हैं लाइफस्टाइल के ये 5 कारण, जानें किन वजहों से होता है दर्द
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 16:10 IST