अपडेटेड 30 November 2025 at 23:04 IST
Turmeric Face Pack: ड्राई स्किन वाले रात में लगाएं ये हल्दी पैक, सुबह आईना देखकर रह जाएंगे हैरान; चेहरा चमकने लगेगा
Turmeric face pack: सर्दियों में रूखी स्किन के लिए हल्दी के साथ बने 5 आसान फेस पैक के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए, जो नेचुरल चमक और कोमलता देते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Turmeric face pack: सर्दियों में ठंडी हवा से काफी लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है। चेहरा रूखा, डल और फटा‑फटा जैसा दिखने लगता है। ऐसे में स्किन को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। वहीं, महंगे स्किन केयर प्रोडेक्ट भी यहां फेल हो जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्ता घरेलू नेचुरल फेस पैक, जिससे चेहरे पर निखार वापस लौट आएगा, इस पैक को लगाने से नमी भी मिलती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं हल्दी वाले फेस पैक की क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी‑इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं।
आसान हल्दी फेस पैक
1. हल्दी और मलाई पैक: एक चम्मच हल्दी पाउडर को दो चम्मच मलाई में मिलाकर 15 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक ड्राई स्किन को नरम रखने में मदद करता है।
2. हल्दी और शहद: हल्दी पाउडर को एक चम्मच शहद में मिलाकर 10‑15 मिनट रखें और फिर इसे फेस पर लगा लें। शहद स्किन को हाइड्रेट करता है।
3. हल्दी और दही पैक: दो चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं, 15 मिनट लगाएं और हल्के हाथों से मालिश कर धो लें। दही डेड स्किन हटाता है और हल्दी दाग‑धब्बे कम करती है। ऐसे में ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे दाग धब्बे भी हट जाते हैं।
Advertisement
4. हल्दी और एलोवेरा जेल: एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर लगाएं। एलोवेरा जलन को शांत करता है और हल्दी चमक बढ़ाती है। दोनों का कॉम्बिनेशन चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है।
5. हल्दी और नारियल तेल पैक: आधा चम्मच हल्दी पाउडर को दो बूंद नारियल तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं, 15 मिनट रखें और साफ पानी से धो लें। नारियल तेल गहरी नमी देता है और स्किन को कोमल बनाता है।
Advertisement
इस्तेमाल करते वक्त रखें ध्यान
इन पैक्स को हफ्ते में दो‑तीन बार लगाने से अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं। पैक लगाने से पहले चेहरे को हल्के क्लीजर से साफ करें और पैक हटाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। हल्दी स्किन पर हल्का पीला रंग छोड़ सकती है, इसलिए इसे रात में इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। अगर स्किन पर लालिमा या जलन जैसा महसूस हो तो पैक को तुरंत हटाएं और डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 23:04 IST