अपडेटेड 30 November 2025 at 22:13 IST

India vs South Africa 1st ODI : भारत ने जीता पहला वनडे मैच, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 17 रनों से हराया

IND vs SA : भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हाराकर उसका बदला ले लिया है। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Follow : Google News Icon  
Indian players celebrate after dismissing South Africa's Marco Jansen in the first ODI match in Ranchi
भारत ने जीता पहला वनडे मैच | Image: AP

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीत लिया है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट कोहली ने दमदार 135 रनों की पारी खेली है और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए 60 रन जुटाए। 

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। विराट कोहली की शानदार 135 रनों की पारी के दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवरों में 332 रन बनाए। कुलदीप यादव की 4 विकेट (68 रन) और हर्षित राणा की 3 विकेट हॉल (65 रन) की बदौलत 17 रनों से हरा दिया।

भारत ने बनाई 1-0 से बनाई बढ़त

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए महंगा साबित हुआ। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका 49.2 ओवरों में 332 रनों पर ऑलआउट हो गया। यह जीत न केवल सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई, बल्कि भारतीय गेंदबाजों की वापसी की मिसाल भी बनी। साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने 72, मार्को जानसेन (70) और कॉर्बिन बोश (67) ने रनों की पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। यह सीरीज का पहला मैच था, जिसमें भारत ने 1-0 से बढ़त ले ली है।

विराट कोहली की दमदार पारी

मैच की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी मुश्किल रही। नंद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल (18) को जल्दी आउट कर भारत को दबाव में डाला। यहां से विराट कोहली ने कमान संभाली। अपने 52वें वनडे शतक के साथ कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने स्टेडियम में लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 केएल राहुल ने 60 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 32 रनों का तेज योगदान दिया। भारत का स्कोर 349/8 रहा, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कुल 23 अतिरिक्त रन भी दिए।

Advertisement

हर्षित राणा ने ड्रीम स्पेल 

दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। हर्षित राणा ने ड्रीम स्पेल डाला और पहले ही ओवर में रेयान रिकेल्टन (0) को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक (0) को कैच आउट कर राणा ने हैट्रिक का सपना दिखाया। एडेन मार्कराम (7) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे दक्षिण अफ्रीका 11/3 पर दबाव में आ गया। यहां मैथ्यू ब्रेट्जके (72) और टोनी डी जोर्जी (39) ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की, लेकिन कुलदीप यादव ने ब्रेकथ्रू लिया। कुलदीप ने डी जोर्जी को एलबीडब्ल्यू आउट कर पारी को पटरी से उतार दिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

दक्षिण अफ्रीका की मध्यक्रम ने फिर जोरदार वापसी की। डेवाल्ड ब्रेविस (37) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जबकि मार्को जानसेन (70, 39 गेंदें, 8 चौके, 3 छक्के) और कॉर्बिन बोश (67, 51 गेंदें, 5 चौके, 4 छक्के) ने छठे और सातवें विकेट के लिए 97 और 42 रनों की साझेदारियां कीं। ब्रेट्जके की पारी टीम को लक्ष्य के करीब ले गई। प्रेनलन सुब्रेयन (17) भी कुछ देर रुके, लेकिन कुलदीप ने उन्हें भी कैच कराया। आखिरी ओवर में बोश आक्रामक मोड में थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने नंद्रे बर्गर (17) को कैच आउट कर भारत को जीत दिला दी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, बन गए नए ‘शतक सम्राट’

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 21:50 IST