Published 15:50 IST, October 13th 2024
किसे कहते हैं Beauty Vitamin? अप्सरा सी खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
Glowing skin care tips: अगर अप्सरा सी सुंदर दिखने की चाहत है, तो ब्यूटी विटामिन के नाम से जाने जाने वाले इस विटामिन का इस्तेमाल करें।
Sundarta ka vitamin kise kahate hain: महिला हो या फिर पुरुष सुंदर दिखना तो हर किसी की चाहत होती है। हालांकि महिलाएं इस चीज पर ज्यादा ध्यान देती हैं और अपनी स्किन को बेदाग ग्लोइंग (glowing skin tips) बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को ये नहीं मालूम की खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) ही नहीं बल्कि विटामिन्स भी जरूरी होते हैं, जो अंदर से भी आपको सुंदर बनाने का काम करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही विटामिन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुंदरता का विटामिन (Beauty Vitamin) भी कहा जाता है।
आमतौर पर चेहरे की खूबसूरती (beauty skin care tips) बनाए रखने के लिए विटामिन A और E का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें सुंदरता का विटामिन, विटामिन E को ही माना जाता है। दरअसल, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो मुख्य रूप से स्किन की कोशिकाओं को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। साथ ही यह स्किन को अंदर और बाहर से हाइड्रेट बनाए रखते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और ग्लोइंग (soft and glowing skin tips) होने लगती है।
कैसे करें सुंदरता बढ़ाने वाले विटामिन का इस्तेमाल?
विटामिन E (vitamin e) का सबसे अच्छा सोर्स मार्केट में मिलने वाले विटामिन ई के कैप्सूल्स हैं, जिसे आप खा भी सकते हैं और लगा भी सकते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल इस तरह से करते हैं, तो यह आपको न सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से भी सुंदर (Beauty Vitamin) बनाने में मदद करता है।
सुंदरता बढ़ाने के लिए और कौन-कौन से विटामिन्स हैं?
विटामिन E के अलावा कई और भी विटामिन्स हैं, जो सुंदरता को बढ़ाने में मददगार होते हैं। इसमें विटामिन A, C, K, B3 शामिल है, जो स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 15:50 IST, October 13th 2024