अपडेटेड 29 January 2025 at 14:23 IST

Skin Care: स्किन क्लींजिंग के लिए फेसवॉश की जगह लगाएं ये चीजें, डीप क्लीन होगी त्वचा; शाइन करेगा चेहरा

Skin Cleansing: अगर आप फेस को डीप क्लीन करना चाहते हैं तो आप इन घरेलू स्किन क्लींजिंग टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Korean skincare tips
स्किन क्लींजिंग टिप्स | Image: Shutterstock

Tips For Skin Cleansing in Hindi: हेल्दी और चमकदार स्किन पाने के जरूरी है कि स्किन की सफाई गहराई से हो, जिसके लिए हम सभी कई तरह के फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाले फेसवॉश में कई तरह केमिकल मिक्स होते हैं जो स्किन को डैमेज भी कर सकते है। इसलिए आपको घर पर ही स्किन क्लींजिंग के कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए।

इन उपायों से आपकी स्किन नेचुरली डीप क्लीन होकर बाहर से शाइन करने लगेगी। इतना ही नहीं इन टिप्स को अपनाकर आपकी स्किन पहले से ज्यादा साफी, फ्लॉलेस और धाग-धब्बों से फ्री होकर चमकने लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं घर बैठे स्किन क्लींजिंग करने के तरीकों के बारे में।

स्किन क्लींजिंग के लिए घरेलू टिप्सल  (Homemade tips for Skin Cleansing in Hindi)

दही (Curd)

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को गहराई से साफ करता है, डेड स्किन को हटाता है और नमी बनाए रखता है। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो जाएगी

Advertisement

नींबू और शहद (Lemon and Honey)

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद स्किन को नमी प्रदान करता है। यह पिग्मेंटेशन कम करने और स्किन को साफ करने में मदद करता है।

Advertisement

विटामिन E तेल (Vitamin E Oil)

विटामिन E तेल स्किन को गहराई से साफ करता है, यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन को ठंडक देकर उसे गहराई से साफ करता है। जिससे स्किन ग्लो करने लगती है।

गुलाब जल (Rose Water)

गुलाब जल स्किन को इवन टोन देने का काम करता है और यह दिनभर स्किन की फ्रेशनेस को बनाए रखता है। इसके इस्तेमाल से स्किन क्लीन होने के साथ-साथ शाइन भी करती है।

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्किन को गहराई से साफ करता है और नमी बनाए रखता है। इसे रात में लगाने से स्किन लम्बे समय तक रिलेक्स बनी रहती है।

बेसन और हल्दी (Gram Flour and Turmeric)

बेसन और हल्दी का पेस्ट स्किन के गहरे पोर्स को साफ करता है और रंगत को निखारता है। यह स्किन को बेदाग और चमकदार बनाता है।

ओटमील (Oatmeal)

ओटमील एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो स्किन के डेड स्किन सेल्स से साफ करता है। यह स्किन को मुलायम और शाइनी बनाता है। ओटमील को पानी में मिलाकर इसका फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है।

चंदन पाउडर (Sandalwood Powder)

चंदन पाउडर स्किन को रिलेक्श कर उसे ताजगी प्रदान करता है। साथ ही यह स्किन की गंदगी को साफ करता है। इसे गुलाब जल या पानी के साथ मिलाकर फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं।

पपीते का गूदा (Papaya Pulp)

पपीते में एंजाइम्स होते हैं, जो स्किन को गहराई से साफ करते हैं और नए स्किन सेल्स को बनाने का काम करते हैं। जिससे स्किन साफ होकर शाइन करने लगती है। 

ये भी पढ़ें: Health Care: 30 के बाद महिलाओं को जरूर खाने चाहिए ये सुपर सीड्स, सेहत को होगा खूब फायदा!
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 14:23 IST