अपडेटेड 17 July 2024 at 12:34 IST

मानसून में रखेंगे इन बातों का ख्याल तो दिनभर चेहरे पर बरकरार रहेगा ग्लो, स्किन भी होगी हेल्दी

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में स्किन की देखभाल करने के लिए आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Skin care
मानसून के लिए स्किन केयर टिप्स | Image: Freepik

Tips for Glowing Skin: बदलते मौसम में स्किन की ज्यादा देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। मौसम के साथ-साथ स्किन केयर रूटीन में बदलाव होना आम बात है। गर्मियों के बाद मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में हवा में बेहिसाब मॉइस्चर होने के कारण स्किन के डैमेज होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। इसलिए आपको मानसून सीजन में अपने स्किन केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव जरूर कर लेना चाहिए।

दरअसल, बारिश के कारण हर जगह नमी होने की वजह से स्किन पर पिंपल, ऑयल होने का खतरा बढ़ जाता है। जिस कारण स्किन धीरे-धीरे ड्राई होकर खुरदरी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने और उसका नेचुरल मॉइस्चर बचाए रखने के लिए मानसून में आपको यहां दिए गए कुछ खास स्किन केयर टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

मानसून के लिए स्किन केयर टिप्स (skin care tips for monsoon)

क्लींजिंग

बरसात के मौसम में स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल जमा हो जाता है। जिस कारण स्किन पर धूल, मिट्टी, प्रदूषण की परत जम जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको इस मौसम में हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार स्किन को डीप क्लीन जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप कच्चे दूध में रोज वॉटर मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

एक्सफोलिएशन

मानसून सीजन में स्किन एक्सफोलिएशन बेहद जरूरी है। इससे आपकी स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल, धुल-मिट्टी और प्रदूषण कुछ ही देर में क्लीन हो जाएगा। आप कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। याद रखें कि आपको सिर्फ दो या तीन मिनट तक हल्के हाथों से स्किन की मसाज करने के बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लेना है। इसके बाद आपके चेहरे पर इंस्टेंट चमक आ जाएगी।

Advertisement

लाइट मॉइस्चराइजर

मानसून सीजन में नमी ज्यादा होने की वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है। इसलिए इस मौसम में हैवी टेक्सचर वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने के बजाय लाइट वेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन ग्रीसी नहीं होगी और वह अंदर से नरिश बनी रहेगी।

कम मेकअप करें

मानसून सीजन बारिश और पानी का सीजन है। इसलिए इस मौसम में चेहरे पर कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। वरना इससे आपकी स्किन डैमेज भी हो सकती है।

वाटरप्रूफ मेकअप

वैसे तो बरसाती दिनों में आपको मेकअप करने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आपको इस मौसम में मेकअप करना ही है तो आप वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप बारिश में धूलेगा नहीं और लम्बे समय तक स्किन पर बरकरार रहेगा।

मेकअप करें रिमूव

अगर आपने मेकअप किया है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप रात को बिस्तर पर जाने से पहले किसी टोनर या मेकअप रिमूवर के जरिए अपने मेकअप को अच्छी तरह से स्किन से रिमूव कर लें। तभी आपके चेहरे की चमक बरकरार रह पाएगी। 

ये भी पढ़ें: प्रोटीन की कमी को पूरा करेगा मखाने वाला दूध, नहीं पड़ेगी सप्लीमेंट की जरूरत; जानिए इसके अनगिनत फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 12:34 IST