अपडेटेड 5 April 2025 at 14:18 IST
Skin Care: डल स्किन को रिपेयर करेंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, हेल्दी और चमकदार होगी त्वचा
Dull Skin Treatment: अगर आपकी स्किन भी डल और बेजान है तो आपको यहां दिए गए टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Dull Skin Treatment: अक्सर गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन डल और थकी-थकी सी दिखती है। जिस कारण हमारा चेहरा काफी मुरझाया हुआ सा लगता है। फेस की डलनेस को कम करने के लिए हम कई तरह के मार्केट बेस्ट केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते हमारी स्किन कुछ समय तक तो अच्छी दिखती है लेकिन कुछ समय के बाद इन प्रोडक्ट्स का असर होना बंद हो जाता है।
ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों के साथ अपनी स्किन को आसानी से घर बैठे ही रिपेयर कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होकर बाहर से ग्लो करेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आप अपनी स्किन को फिर से चमकदार बनाने के लिए किन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डल स्किन के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for dull skin)
नींबू और शहद
नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है, जबकि शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। इससे स्किन चमक उठेगी।
Advertisement
बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी से स्किन की गहरी सफाई होती है और डेड स्किन हट जाती है। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और दूध मिलाकर इस पैक को अपने फेस पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
Advertisement
आलू का रस
आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा की टोन को ब्राइट करने में भी मदद करता है।
दही और गुलाब जल
1 चम्मच दही में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन में इंस्टेंट निखार आ जाएगा।
चंदन और गुलाब जल
चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ें। फिर ठंडे पानी से धो लें। ये स्किन को तरोताजा बनाए रखेगा।
ऑलिव ऑयल और शहद
1 चम्मच शहद में कुछ बूँदें ऑलिव ऑयल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। ये स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज कर बाहर से ग्लोइंग बनाएगा।
केले का पैक
1 पके केले को मैश करके चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ें। फिर पानी से धो लें। इससे स्किन की चमक बरकरार रहेगी।
नारियल तेल और शहद
नारियल तेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। ये स्किन को डीप नरिश कर उसे सॉफ्ट बनाएगा।
एलोवेरा जेल
ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर सीधे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन में इंस्टेंट चमक आ जाएगी।
ओटमील और दूध
1 चम्मच ओटमील में 2-3 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं फिर 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन पर जमी गंदगी साफ होगी और चेहरा ग्लो करेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 14:18 IST