अपडेटेड 5 November 2025 at 16:23 IST
Rice Water For Young Skin: चावल के पानी से बनाएं घर में फेस टोनर, त्वचा दिखेगी 10 साल तक जवां, नहीं पड़ेंगी चेहरे पर झुर्रियां
DIY Face Toner: चावल का पानी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने का आसान, सस्ता और नेचुरल तरीका है। यह झुर्रियां कम करता है, पोर्स टाइट करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Younger Looking Skin: खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा हमेशा जवान और चमकदार दिखे, तो अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस अपनी रसोई में मौजूद चावल का पानी ही आपके लिए काफी है। इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को गहराई से पोषण देते हैं और एजिंग के निशान दूर करते हैं। आइए जानते हैं, चावल के पानी से टोनर कैसे बनाएं और क्या हैं इसके कमाल के फायदे-
चावल के पानी से चेहरे को क्या फायदे होते हैं?
- झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करे: चावल के पानी में मौजूद ऐंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट करते हैं, जिससे झुर्रियां कम दिखाई देती हैं।
- नेचुरल ग्लो लाए: यह स्किन की गहराई से सफाई करता है और उसे नेचुरली चमकदार बनाता है।
- सन टैन हटाए: नियमित रूप से लगाने से चेहरे का टैन और डलनेस कम होती है।
- पोर्स टाइट करे: राइस वॉटर एक नैचुरल टोनर की तरह काम करता है और ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है।
- ऑयल कंट्रोल करे: जिनकी स्किन ऑयली है, उनके लिए यह टोनर बहुत फायदेमंद है। यह एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर चेहरा फ्रेश रखता है।
कैसे बनाएं घर पर चावल का टोनर?
सामग्री:
- ½ कप चावल
- 1 कप पानी
राइस टोनर बनाने का तरीका:
- चावलों को साफ करके एक बर्तन में डालें।
- इसमें एक कप पानी डालकर 30 मिनट तक भिगो दें।
- जब पानी दूधिया सफेद हो जाए, तो इसे छान लें।
- इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें।
- आपका नेचुरल राइस वॉटर टोनर तैयार है।
फेस टोनर लगाने का तरीका
Advertisement
- चेहरा धोने के बाद कॉटन या स्प्रे की मदद से टोनर लगाएं।
- इसे चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपाएं।
- चाहें तो 15 मिनट बाद धो लें या स्किन में सोखने दें।
कब और कितनी बार लगाएं?
इसे आप सुबह और रात में दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित इस्तेमाल से स्किन पर नेचुरल ब्राइटनेस और जवांपन नजर आने लगेगा।
ध्यान रखें
Advertisement
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- इसे फ्रिज में रखें और 3 से 4 दिन के अंदर इस्तेमाल कर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 16:23 IST