अपडेटेड 17 July 2025 at 23:09 IST

Remove Tan: चेहरा काला पड़ गया? इस घरेलू नुस्खे से हटेगी टैनिंग, बिना खर्च के मिलेगा इंस्टेंट निखार

धूप से काली पड़ी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से निखारा जा सकता है, वो भी आपके घर में रखे टमाटर से, क्योंकि इससे टैनिंग हटती है। जाने कि कैसे इस्तेमाल करना है।

Remove Sun Tan
धूप से झुलसी स्किन को ऐसे करें रिवर्स | Image: Freepik

Remove Sun Tan: तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच बाहर निकलना जहां जरूरी है, वहीं इससे त्वचा पर टैनिंग होना भी आम बात है। बाजार में बिकने वाली महंगी क्रीम और सैलून ट्रीटमेंट्स से बेहतर समाधान आपकी रसोई में मिल सकता है, जिसका नाम है टमाटर।

टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन (Lycopene) एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जो सूरज की हानिकारक UV किरणों से त्वचा को बचाता है। यह न सिर्फ टैनिंग को हल्का करता है, बल्कि त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे निखारता भी है। क्योंकि लाइकोपीन स्किन प्रोटेक्शन में प्रभावशाली भूमिका निभाता है।

ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल 

एक पका हुआ टमाटर लें, उसका रस निकालें। चेहरे, गर्दन और बाहों पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार यह उपाय दोहराएं। टमाटर का रस और आधा नींबू का रस लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक टैनिंग हटाने, दाग-धब्बे कम करने और स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है।

टमाटर क्यों है असरदार?

प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट से मृत कोशिकाओं और मेल हटाता है। ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो स्किन को रिपेयर और हाइड्रेट करता है। साथ ही ऑयल कंट्रोल भी करता है, इससे रोमछिद्रों साफ होते हैं और स्किन टाइट हो जाती है।

Advertisement

हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित

टमाटर का ये उपाय हर प्रकार की त्वचा रूखी, तैलीय, नोर्मल के लिए फायदेमंद है। इसमें कोई रासायनिक साइड इफेक्ट नहीं होता, जिससे यह बाजार की केमिकल बेस्ड क्रीम से बेहतर विकल्प बनता है। धूप से झुलसी त्वचा को राहत देने के लिए अब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं। टमाटर जैसे प्राकृतिक और सुलभ इंग्रीडिएंट से आप घर बैठे अपनी स्किन को फिर से निखार सकते हैं। लगातार उपयोग से न सिर्फ टैनिंग दूर होगी, बल्कि त्वचा में प्राकृतिक चमक और कोमलता भी लौटेगी। रसोई की इस लाल जादूगर को आजमाएं और चेहरे पर आपको खुद फर्क दिख जाएगा। 

यह भी पढ़ें : इस फ्राइडे थिएटर में धमाल मचाने आ रहीं ये बॉलीवुड फिल्में

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:09 IST