अपडेटेड 17 July 2025 at 21:28 IST
‘सैयारा’ से लेकर सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ तक… इस फ्राइडे थिएटर में धमाल मचाने आ रहीं ये बॉलीवुड फिल्में
Upcoming Friday Releases: कल फ्राइडे को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की तीन ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं। ऐसे में बिना देरी किए इन फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Upcoming Friday Releases: हर फ्राइडे थिएटर में कई फिल्में रिलीज होती हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी पहले से उत्साहित रहते हैं। इस शुक्रवार यानि 18 जुलाई 2025 को भी बॉलीवुड अपने दर्शकों के लिए अलग-अलग जॉनर की कई धमाकेदार फिल्में ला रहा है।
कल फ्राइडे को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की तीन ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं। चाहे रोमांस-ट्रेजेडी हो या हॉरर-थ्रिलर, इस शुक्रवार सिनेमाप्रेमियों को हिंदी सिनेमा की तरफ से काफी नए विषयों पर फिल्म देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में बिना देरी किए इन फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।
इस फ्राइडे थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में
तन्वी द ग्रेट (Tanvi: The Great)
‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने किया है। इसमें शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन अहम रोल में नजर आएंगे। अनुपम खेर स्टूडियो और NFDC द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक तन्वी नाम की ऑटिस्टिक बच्ची की कहानी दिखाई गई है जो सेना में भर्ती होकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। अपनी कमियों के बावजूद वो कैसे अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ती है, यही फिल्म की कहानी है।
Advertisement
सैयारा (Saiyaara)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के ट्रेलर को देखकर फैंस को श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की ‘आशिकी 2’ की याद आ गई है। ये एक रोमांटिक-ट्रेजेडी फिल्म होगी जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। ये एक इंटेंस लव स्टोरी है जिसकी कहानी आपका दिल तोड़ देगी।
Advertisement
निकिता रॉय (Nikita Roy)
कुश एस सिन्हा के डायरेक्शन में बनी सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल किया है। इसके अलावा, फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सोनाक्षी ने एक जासूस का रोल किया है जो एक गुरू का पर्दाफाश करना चाहती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 21:27 IST