अपडेटेड 17 July 2025 at 17:42 IST

Saiyaara Box Office: ओपनिंग से ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगी अहान पांडे की फिल्म? अजय देवगन-अक्षय कुमार की मूवीज पर खतरा!

Saiyaara Opening Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है। पहले दिन ही ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Follow : Google News Icon  
Ahaan Panday and Aneet Padda starrer Saiyaara will release on July 18
Ahaan Panday and Aneet Padda starrer Saiyaara | Image: Republic

Saiyaara Opening Box Office Collection: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। हीरोइन का रोल अनीत पड्डा कर रही हैं जिनकी भी लीड के तौर पर ये पहली फिल्म है। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने अपनी हर एक फिल्म के साथ न्यूकमर्स का करियर बना दिया। अब ‘सैयारा’ के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है।

‘सैयारा’ के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स भी लोगों के बीच फिल्म को लेकर हाइप बनाने में जरा कसर नहीं छोड़ रहे। लीड एक्टर्स ‘सैयारा’ का प्रमोशन भी नहीं कर रहे ताकि दर्शक पहली बार उनकी केमिस्ट्री को सीधा थिएटर में देख सकें लेकिन क्या मेकर्स की ये मेहनत और स्ट्रैटेजी रंग ला पाएगी?

अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग से तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Sacnilk ने अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा कर दिए हैं। फिल्म की रिलीज में अभी 24 घंटे भी नहीं बचे हैं और अभी से इसने 5.18 करोड़ रुपये के टिकट बेच डाले। ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 7.79 करोड़ रुपये है। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है।

Saiyaara Box Office Day 1 Prediction

फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर देखकर लोगों को श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की ‘आशिकी 2’ की याद आ गई है जिसके गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इसी बज को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि ये जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के 8.71 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ सकती है। ‘सैयारा’ ने ऐसा कर दिया तो वो लीड डेब्यू एक्टर्स के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। 

Advertisement

अजय देवगन-अक्षय कुमार को पछाड़ पाएगी फिल्म ‘सैयारा’?

जिस हिसाब से फिल्म ‘सैयारा’ के एडवांस बुकिंग के नंबर बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा कहना मुश्किल नहीं है कि वो अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के डे 1 कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है। ‘स्काई फोर्स’ ने 15.3 करोड़ की ओपनिंग के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई थी लेकिन अब उसकी जगह ‘सैयारा’ ले सकती है। चांस तो ये भी है कि वो अजय देवगन की ‘रेड 2’ के 19.71 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन को भी धूल चटा दे।

ये भी पढ़ेंः सेलिब्रिटी तक पहुंची Labubu Doll... लेकिन क्या खरीदने वालों के साथ हो रहा अपशगुन? अर्चना गौतम ने सुनाया खौफनाक किस्सा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 17:42 IST