
अपडेटेड 17 July 2025 at 17:07 IST
सेलिब्रिटी तक पहुंची Labubu Doll... लेकिन क्या खरीदने वालों के साथ हो रहा अपशगुन? अर्चना गौतम ने सुनाया खौफनाक किस्सा
Labubu Doll: लबूबू डॉल अब इंडियन मार्केट में भी आ चुकी है। बीते कई दिनों में कई सेलिब्रिटीज के पास इस डॉल को देखा जा चुका है जिसके बाद इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, 'बिग बॉस' फेम अर्चना गौतम ने इसे लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अर्चना गौतम ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से लबूबू डॉल ना खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गुड़िया का मुंह इतना बुरा है, पता नहीं लोग कैसे खरीद रहे हैं।
Image: X
अर्चना गौतम के वीडियो में एक छोटी सी बच्ची भी दिखाई दे रही है जिसने बताया कि जैसे ही उसकी दोस्त ने लबूबू डॉल खरीदी, तभी से उसके साथ बुरी चीजें होने लगीं।
Image: XAdvertisement

उस बच्ची ने अर्चना को बताया कि उसकी दोस्त लबूबू लेकर आई थी और तभी उसकी फिक्स हुई शादी टूट गई। इतना ही नहीं, अगले दिन उसके पापा की भी मौत हो गई।
Image: X
वो बच्ची वीडियो में बोलती है- “दोस्तों, लबूबू डॉल प्लीज मत लाना। लोगों की बनी-बनाई जिंदगी बिगड़ जाती है। लोगों के पिता चले जाते हैं तो गलती से भी इसे मत खरीदना”।
Image: instagramAdvertisement

अर्चना गौतम ने आगे बताया कि कैसे वो भी लबूबू डॉल लाना चाहती थीं क्योंकि आजकल हर सेलिब्रिटी इसे लेकर घूम रहा है। वो तो अच्छा है कि वो फ्री नहीं थीं और लबूबू नहीं खरीद पाईं।
Image: X
लबूबू काल्पनिक कैरेक्टर है जिसे 2015 में हांगकांग के एक आर्टिस्ट 'Kasing Lung' ने बनाया है। इन दिनों उर्वशी रौतेला से लेकर शिल्पा शेट्टी और सना मकबूल जैसे कलाकार भी लबूबू डॉल संग स्पॉट हो चुके हैं।
Image: X
कहा जाता है कि लबूबू नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है। इसका लुक देखते में काफी डरावना है। सोशल मीडिया पर कई लोगों का दावा है कि ये डॉल खरीदते ही उनके साथ बुरी चीजें होने लगी हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 17:07 IST