अपडेटेड 14 December 2025 at 23:01 IST
Oats Face Pack: ठंड में नहीं जाना पड़ेगा ब्यूटी पार्लर, ओट्स से तैयार करें 5 तरह के होममेड फेस पैक; मिलेगी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन
ओट्स का इस्तेमाल करके आप घर पर ही होममेड फेस पैक तैयार कर सकते हैं, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन बनाने के लिए ये काफी काम में आता है। जिससे नेचुरल तरीके से एक्ने, ड्राईनेस और पिगमेंटेशन दूर होती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

सर्दियों में स्किन को चमकदार और साफ रखने काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी हर किसी के बजट में नहीं आते, साथ ही केमिकल प्रोडक्ट्स से स्किन को काफी नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है नेचुरल ओट्स वाला होममेड फेस पैक, जो आप अपने घर पर ही बना सकते हैं। ओट्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो तुरंत स्किन के सूखेपन, खुजली और एक्जिमा जैसी दिक्कतों को कम करने में मदद करते हैं। ये फेस पैक रूखी, ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए कोशिश करें कि बारीक पीसी ओट्स का ही इस्तेमाल करें।
ओट्स और दही का ग्लो बूस्टिंग पैक: इसके लिए आपको 2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच दही, कुछ बूंदें गुलाब जल चाहिए, पेस्ट बनाकर 15 मिनट लगाएं, हल्के रगड़कर धोएं। दही का लैक्टिक एसिड एक्सफोलिएट करता है और पिगमेंटेशन कम करता है।
ओट्स और शहद का मॉइस्चराइजिंग पैक: ये पैक बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच शहद, गुनगुना पानी मिक्स कर 10-12 मिनट लगाएं। ये रूखी स्किन को हाइड्रेट और पोषित करता है।
ओट्स और हल्दी का एक्ने कंट्रोल पैक: 2 चम्मच ओट्स, आधी चम्मच हल्दी, गुलाब जल का पेस्ट बनाकर लगाएं और उसे सूखने दें। हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण मुंहासे कम करते हैं।
Advertisement
ओट्स और एलोवेरा का सॉफ्ट स्किन पैक: सबसे पहले 2 चम्मच ओट्स और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद धोएं। इससे ठंडक मिलती है, साथ ही इससे चेहरा मुलायम बनाता है।
ओट्स, केला और दूध का एंटी-एजिंग पैक: 2 चम्मच ओट्स, आधा केला, 1 चम्मच दूध का स्मूथ सा पेस्ट तैयार करें, 20 मिनट लगाएं। ये स्किन को टाइट और चमकदार बनाता है।
Advertisement
ध्यान रहें इसे इस्तेमाल करने से पगहे टेस्ट जरूर करें, खासकर संवेदनशील स्किन वालों को इन घरेलू पैक को पहले हाथ पर ट्राई करने की सलाह दी जाती है। इन फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा न इस्तेमाल करें। पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
ओट्स एक किफायती और नेचुरल सामग्री है, जो घरेलू स्किनकेयर को आसान बनाती है। इसे लगातार इस्तेमाल करने से नेचुरल चमक मिलती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 23:01 IST