अपडेटेड 21 February 2025 at 10:47 IST

Moisturizers: इन नेचुरल मॉइस्चराइजर के साथ स्किन होगी सॉफ्ट-सॉफ्ट, सारा दिन रहेगी नरिश

Skin Care Tips: स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज्ड बनाए रखने के लिए आपको इन नेचुरल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Skin Slugging tips
नेचुरल मॉइस्चराइजर | Image: Freepik

Moisturizers for Skin: मौसम चाहे कोई भी हो, स्किन को हर वक्त मॉइस्चराइज्ड रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आपकी स्किन मॉइस्चराइज्ड या डीप नरिश नहीं होगी तो त्वचा ड्राई होकर खुरदरी और डैमेज हो जाएगी। जिससे स्किन दिखने में काफी खराब लगती है।

ऐसे में हम आपके लिए यहां कुछ नेचुरल मॉइस्चराइजर के ऑप्शन लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी स्किन को प्राकृतिक रूप से नरिश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि मार्केट में मिलने वाले आर्टिफिशियल मॉइस्चराइजर के बजाय ये घरेलू मॉइस्चाइजर आप घर पर ही बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट होकर चमकने लगेगी। तो चलिए जानते हैं इन नेचुरल घरेलू मॉइस्चराइजर के बारे में।

नेचुरल घरेलू मॉइस्चराइजर (Natural homemade moisturizer)

नारियल तेल और शहद मॉइस्चराइजर

नारियल तेल और शहद को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को गहरी नमी मिलती है और यह मुलायम बनती है।

Advertisement

एलोवेरा और गुलाब जल मॉइस्चराइजर

एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा को ठंडक और शांति मिलती है, साथ ही पिंपल्स कम होते हैं।

Advertisement

आलिव ऑयल और शीया बटर मॉइस्चराइजर

आलिव ऑयल और शीया बटर को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा को गहरी नमी और सॉफ्टनेस मिलती है।

बादाम तेल और हल्दी मॉइस्चराइजर

बादाम तेल और हल्दी को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे स्किन को पोषण मिलता है और दाग-धब्बे कम होते हैं।

कोकोआ बटर और एवोकाडो मॉइस्चराइजर

कोकोआ बटर और एवोकाडो को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा को गहरी नमी मिलती है और यह उसे मुलायम बनाता है।

चिया सीड्स और विटामिन E ऑयल मॉइस्चराइजर

चिया सीड्स और विटामिन E ऑयल को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा को हाइड्रेटेड और निखारा जाता है।

नीम और हल्दी मॉइस्चराइजर

नीम का तेल और हल्दी को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा पर बैक्टीरियल संक्रमण कम होता है और वह सॉफ्ट बनी रहती है।

आलू और गुलाब जल मॉइस्चराइजर

आलू और गुलाब जल को मिलाकर मॉइस्चराइजर तैयार करें। इससे त्वचा को ताजगी और नमी मिलती है, जिससे स्किन निखरी हुई लगती है।

ये भी पढ़ें: Spotless Skin: पिंपल्स के दाग धब्बों ने चेहरे पर बना लिया है घर? इस्तेमाल करें ये देसी नुस्खे, स्किन होगी स्पॉटलेस

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 10:46 IST