अपडेटेड 20 February 2025 at 11:25 IST

Spotless Skin: पिंपल्स के दाग धब्बों ने चेहरे पर बना लिया है घर? इस्तेमाल करें ये देसी नुस्खे, स्किन होगी स्पॉटलेस

Tips to remove pimples marks: अगर आपकी स्किन पर भी बेशुमार दाग-धब्बे हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
What Happens To Your Skin On Makeup Break? Things You Need To Know
बेदाग स्किन के लिए टिप्स | Image: Pexels

Tips to remove pimples marks in hindi: एक्ने प्रोन स्किन पर पिंपल्स होना आम बात है। हालांकि जब ये पिंपल्स ठीक हो जाते हैं तो यह अपना निशान स्किन पर छोड़ देते हैं जो दिखने में काफी भद्दा लगता है।  पिंपल्स के इन दाग-धब्बों के कारण ही कई लोगों का चेहरा मुरझाया हुआ सा रहता है। जिसके वजह से उनका कॉन्फिडेंस भी काफी कम हो जाता है।

हालांकि आप इन दाग-धब्बों का इलाज घर बैठे ही कुछ आसान देसी नुस्खों के साथ कर सकते हैं। ये नुस्खे न सिर्फ आपकी स्किन को स्पॉटलेस बनाएंगे बल्कि इनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एक नई चमक आ जाएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं दाग धब्बों का घरेलू इलाज करने वाले इन देसी टिप्स के बारे में।

पिंपल्स के दाग-धब्बे हटाने के टिप्स (Tips to remove pimples marks)

नीम का पेस्ट

नीम के पत्तों को पीसकर उनका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और दाग-धब्बों को कम करता है।

Advertisement

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और दागों को हल्का करता है।

Advertisement

हल्दी और दूध

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, और दूध स्किन को नमी प्रदान करता है। एक चुटकी हल्दी को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर दागों पर लगाएं।

बेसन और हल्दी पैक

बेसन, हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह दागों को हल्का करने में मदद करता है और स्किन को साफ करता है।

दही और शहद

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को हल्का करता है, और शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। दही और शहद का मिश्रण दागों पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।

आंवला पाउडर

आंवला पाउडर में विटामिन C होता है, जो स्किन को निखारने में मदद करता है। आंवला पाउडर को पानी में मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

नींबू का रस

नींबू में विटामिन C होता है, जो दागों को हल्का करने में मदद करता है। कॉटन बॉल से नींबू का रस दागों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

टमाटर का रस

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो स्किन को चमकदार और साफ बनाता है। टमाटर का रस दागों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

पपीता का मास्क

पपीता स्किन के लिए एक अच्छा एक्सफोलिएटर है। ताजे पपीते को मसलकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

चंदन पाउडर

चंदन पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर दागों पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और दागों को कम करता है।

ये भी पढ़ें: Bra: रात को ब्रा पहनकर सोना होता है कितना खतरनाक? जानिए नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 11:25 IST