sb.scorecardresearch

Published 12:22 IST, August 26th 2024

बड़े कमाल की हैं मोरिंगा की पत्तियां, Fine Lines से छुटकारा दिलाकर चेहरे पर लाएगा गजब का निखार

Moringa leaves for Skin: अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स के साथ-साथ कई सारे दाग-धब्बे है तो आपको मोरिंगा फेस मास्क का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।

Moringa leaf face mask
मोरिंगा फेस मास्क | Image: Pixabay

Skin Care Tips: हेल्दी, चमकदार और फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आप महंगे प्रोडक्टस के बजाय मोरिंगा की पत्तियों के जरिए भी अपनी स्किन को चमकदार व हेल्दी बना सकते हैं। अगर आपको धूल-मिट्टी, प्रदूषण की वजह से स्किन पर फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे निकलने की समस्या होने लगी है तो आपको अब घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

दरअसल, मोरिंगा सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होता है। अगर आप मोरिंगा की पत्तियों का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी कई सारी स्किन प्रॉब्लम का इलाज तो होगा ही साथ ही आपकी स्किन कुदरती रूप से चमकने भी लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं मोरिंगा फेस पैक को घर पर बनाने के टिप्स के बारे में और इसे लगाने से स्किन को होने वाले फायदों के बारे में।

ऐसे बनाएं मोरिंगा फेस मास्क (How to make Moringa face mask)

  • सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को धूप में सूखा लें।
  • अब इन सूखी पत्तियों को पीसकर इसका पाउडर बना लें।
  • इसके बाद 2 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
  • आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
  • अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फेस पैक लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद फेस को सूखाकर स्किन टाइप मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

मोरिंगा फेस मास्क के फायदे (Benefits of Moringa Face Mask)

  • इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन बेहद ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएगी।
  • ये ओपन पोर्स को कम करने के साथ-साथ स्किन के ऑयल प्रोडक्शन को भी रोकता है, जिस कारण पिंपल्स नहीं होते हैं।
  • मोरिंगा फेस पैक दाग-धब्बों और फाइन लाइन्स को कम करने का काम करता है।
  • ये स्किन की एलर्जी और इरिटेशन को खत्म करने में भी कारगर है। साथ ही ये अच्छा खासा टैनिंग रिमूवल भी है।

ये भी पढ़ें: Janmashtami पर कान्हा को भोग लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा पूजा का दोगुना फल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:22 IST, August 26th 2024