अपडेटेड 6 July 2025 at 17:59 IST
Monsoon Skincare Tips for Oily Skin: मानसून आ चुका है और इस मौसम में स्किनकेयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बाल झड़ने लगते हैं और चेहरा भी बुझा-बुझा सा लगता है। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इन डाइट टिप्स को जरूर फॉलो करें।
स्किन के लिए नमी काफी जरूरी होती है इसलिए इसे अंदर से मॉइश्चराइज करना ना भूलें। चेहरे की केवल बाहर से ही नहीं, अंदर से भी देखभाल करना काफी जरूरी है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको हेवी मेकअप से भी बचना चाहिए।
(image- freepik)
ये भी पढ़ेंः Mosquitoes: बारिश के दिनों में मच्छरों ने मचा रखा है आतंक, अपनाए ये घरेलू नुस्खा; चैन की नींद सोएंगे आप
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 17:58 IST