अपडेटेड 10 December 2025 at 09:51 IST
Facial Cleanup: अभी करवाया है फेशियल क्लीनअप? तो भूलकर भी ना करें ये गलती, फीका पड़ जाएगा निखार
Mistakes To Avoid After Cleanup: चेहरे को अंदर से साफ रखने के लिए आपको महीने में दो बार तो क्लीनअप जरूर करवाना चाहिए। अगर आप भी क्लीनअप करवा रहे हैं तो गलती से भी इन चीजों को ना करें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Mistakes To Avoid After Cleanup: चेहरे को अंदर से साफ रखने के लिए आपको महीने में दो बार तो क्लीनअप जरूर करवाना चाहिए। ये आपके चेहरे की गंदगी हटाता है और ऑयली स्किन को भी साफ करता है। ऊपर से क्लीपअप से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी कम होते हैं। चूंकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो इससे चेहरे पर निखार भी आता है। अगर आप भी क्लीनअप करवा रहे हैं तो गलती से भी इन चीजों को ना करें।
क्लीनअप के लिए सबसे पहले चेहरे की सफाई करनी होती है। क्लींजिंग के जरिए चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद चाहिए आपको स्टीम जिससे चेहरे के पोर्स खुलेंगे और गंदगी आसानी से बाहर निकलेगी। बाद में एक्सफोलिएशन के लिए स्क्रब और टोनर भी चाहिए होता है। फिर लगता है फेस पैक जिससे स्किन टाइट होती है और पोर्स बंद हो जाते हैं। इसके बाद अपने चेहरे पर एक हल्का सा मॉइश्चराइजर लगा लें।
क्लीनअप के बाद भूलकर भी न करें ये गलती
फेस पैक साफ करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। इससे चेहरे की नमी लॉक होगी और चेहरा खिला-खिला दिखेगा। ये चेहरे को डैमेज से भी बचाता है।
क्लीनअप कराने के बाद कुछ घंटों तक चेहरे को हाथ ना लगाएं। इससे स्किन पर बैक्टीरिया लग सकते हैं और आपके चेहरे पर रैशेज पड़ सकते हैं।
Advertisement
क्लीनअप कराने के बाद 24 घंटों तक चेहरे को फेशवॉश से धोना या मेकअप करना अवॉइड करें। चूंकि इस ब्यूटी ट्रीटमेंट में आपके चेहरे की अंदर से सफाई हो जाती है तो कुछ देर तक इसे ऐसे ही रहने दें।
क्लीनअप कराने के बाद अगर आप चेहरे को धोएंगे तो इससे प्रोडक्ट का असर कम हो सकता है इसलिए कुछ घंटे बाद पानी से ही अपना चेहरा धोएं।
Advertisement
क्लीनअप कराने के बाद गर्म पानी से न नहाएं। इससे सेंसिटिव स्किन इरिटेट हो सकती है और आपको मुहांसों की समस्या हो सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 09:51 IST