अपडेटेड 27 January 2025 at 14:29 IST
रात में सोने से पहले दूध में मखाना उबालकर पीने से तुरंत दिखता है असर, जानें क्या हैं फायदे
क्या हम मखाने के साथ दूध पी सकते हैं? दूध में मखाने उबालकर खाने के फायदे क्या हैं? दूध में मखाना उबालकर खाने से क्या होता है? जानें...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

वैसे तो मखाने के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहेद उपयोगी होते हैं। लेकिन अगर दूध में मखाने को उबालकर लिया जाए तो इससे सेहत की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। बता दें कि मखाने का दूध मानसिक और शारीरिक दोनों के लिए उपयोगी हैं। ऐसे में इन दोनों के फायदों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मखाने वाले दूध के क्या फायदे हैं। पढ़ते हैं आगे...
मखाने वाले दूध के फायदे
- गहरी नींद के लिए मखाने वाला दूध आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि स्ट्रेस के कारण अक्सर लोगों को नींद से संबंधित समस्या हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति हर वक्त थका हुआ महसूस करता है। ऐसे में यदि रात को सोने से पहले मखाने वाले दूध का सेवन किया जाए तो इससे गहरी नींद लाई जा सकती है।
- हड्डियों की समस्या को दूर करने और मजबूत करने में मखाने वाला दूध उपयोगी है। बता दें कि मखाने में मैग्नीशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस पाए जाते हैं जो जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकते हैं।
- त्वचा की झुर्रियों को दूर करने में मखाने वाला दूध बेहद उपयोगी है। बता दें कि इसके अंदर प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी विटामिंस पाए जाते हैं जो त्वचा पर ग्लो ला सकते हैं। वहीं जो लोग बालों के झड़ने से परेशान हैं वे अपनी डाइट में मखाने वाला दूध जोड़ सकते हैं।
कैसे करें मखाने वाला दूध तैयार?
सबसे पहले एक गिलास दूध को धीमी आंच पर गर्म करें। फिर उसमें 10 से 15 मखाने डालकर 5 से 7 मिनट तक के लिए उबालें। फिर थोड़ा शहद या गुड़ मिलाकर दूध को गुनगुना होने दें। उसके बाद मखाने के दूध का सेवन करें।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 14:29 IST