अपडेटेड 31 May 2024 at 11:01 IST

Makeup Tips For Summer: पसीने से टपक जाता है सारा मेकअप? अपनाएं ये टिप्‍स, दिनभर चमकेगा चेहरा

Makeup Tips For Summer: अगर आप गर्मियों में मेकअप करने से डर रही हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स के साथ समर मेकअप अप्लाई करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Makeup
समर मेकअप टिप्स | Image: Freepik

Makeup Tips: मेकअप (Makeup) हमारी पर्सनालिटी को निखारने का काम करता है। कुछ लोगों को मेकअप करना पसंद नहीं होता है, हालांकि कुछ लोग बिना मेकअप किए घर से बाहर तक नहीं निकलते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए गर्मी में मेकअप करना एक चैलेंज बना जाता है।  

मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बारीकी से निखारने का एक जरिए है। कई लड़कियां न सिर्फ खूबसूरत दिखने बल्कि कॉन्फिडेंट महसूस करने के लिए भी मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में गर्मियों में पसीना आने की मेकअप मेल्ट होकर स्मज हो जाता है जिससे चेहरा काफी भद्दा लगने लगता है। ऐसे में आप गर्मियों में कुछ टिप्स को अपनाकर मेकअप कर सकते हैं। इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक स्किन पर टिका रहेगा।

गर्मियों में इस तरह करें मेकअप (Garmiyon ke liye makeup tips)

प्राइमर है जरूरी

स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले प्राइमर की एक लाइट लेयर जरूर लगाएं। इससे आपका बाकि का मेकअप चेहरे पर अच्छी तरह से चिपक जाएगा और स्मज नहीं होगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपको वाटर प्रूफ प्राइमर समेत अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना है। ताकि यह पसीना आने की वजह से मेल्ट न हो।

Advertisement

फाउंडेशन

गर्मियों में मैट फिनिशिंग वाला फाउंडेशन ही इस्तेमाल करें। चेहरे पर इसकी लाइट लेयर ही अप्लाई करें। ये आपको नेचुरल मेकअप लुक देने में मदद करेगा।

Advertisement

फेस पाउडर

फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद चेहरे पर फेस पाउडर जरूर अप्लाई करें। इससे आपका बेस सेट हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपको बहुत अधिक मात्रा में चेहरे पर फेस पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना है।

क्रीम ब्‍लश

साधारण बल्श की जगह गर्मियों में क्रीम ब्‍ल्‍श का ही इस्तेमाल करें। दरअसल, ये स्किन से अच्छी तरह से चिपक जाता है जिससे इसके मेल्ट होने का डर न के बराबर होता है।

लिपस्टिक

समर सीजन में ग्‍लॉसी या क्रीमी लिपस्टिक के बजाय मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ये आपके होंठों पर लम्बे समय तक सेट रहेगी और इसके स्मज होने का डर नहीं होग।

सेटिंग स्‍प्रे

मेकअप करने के बाद आखिर में पूरे चेहरे पर सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल जरूर करें। गर्मियों में आपको वॉटर बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन के लिए भी अच्छा रहेगा। 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर उत्तर भारत में कब थमेगा गर्मी का सितम? यहां पढ़ें IMD का अपडेट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 10:20 IST